Bigg Boss 14 शो में अब कंटेस्टेंट्स के बीच खूब बवाल देखने को मिल रहा है. शो में हर सीजन की तरह इस बार भी जीत की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट एक दूसरे से टक्कर ले रहे हैं. इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) ने शो का दूसरा वीकेंड का वार होस्ट किया. जहां वो रुबीना दिलैक की जबरदस्त क्लास लगाते हुए दिखाई दिए.

बिग बॉस द्वारा एक टास्क दिया जाता है और रुबीना इस टास्क को करने से इंकार कर देती हैं. रुबीना कहती हैं कि वो इस टास्क का भाग नहीं हैं. इस पर सलमान खान बहुत भड़क जाते हैं और रुबीना दिलैक को फटकार लगाना आरम्भ कर देते हैं. सलमान खान कहते हैं कि यदि आप कहें तो हर चीज हम आपसे अप्रूव करवा लेते हैं. रुबीना फिर अपना हाथ खड़ा करती हैं और कहती हैं कि सर, मुझे क्या अपने प्वॉइंट ऑफ व्यू के लिए डांट पड़ेगी.

सलमान ने रुबीना पर गुस्सा होते हुए कहते हैं कि बिग बॉस के रूल्स से आपको आपत्ति है. आप कह रहीं हैं कि इस टास्क में पार्टिसिपेट नहीं करूंगी तो फिर आप यहां पर कर क्या रहीं हैं? इस पर रुबीना कहती हैं कि क्या वो अपनी बात ज़ाहिर नहीं कर सकती? जवाब में सलमान कहते हैं, ‘मेरा मानना है, ये गलत है. इसमें किसी और की नहीं बल्कि सिर्फ आपकी गलती है. सलमान खान रुबीना को समझाते हैं और अपने सामने उनसे कचरा वाला टास्क करवाते हैं. जिसमें 5 लोगों ने कहा कि रुबीना के दिमाग में कचरा है वहीं 3 लोगों का मानना था कि निक्की के दिमाग में कचरा भरा है.

वही इस पर सलमान, रुबीना को बीच में ही रोक देते हैं और कहते हैं- 'मैडम मैं आपसे बेहद ही अदब से बात कर रहा हूं. मैं यहां कोई कंटेस्टेंट नहीं हूं यह गलत है और यही आपको भारी पड़ने वाला है. रुबीना की बिग-बॉस से बगावत को क्या अंजाम देंगे सलमान खान. आपको बता दें, इससे पूर्व फर्स्ट वीकेंड के वार में सलमान खान रुबीना दिलैक की प्रशंसा करते दिखाई दिए थे. सलमान खान ने कहा था कि रुबीना बहुत अच्छे से गेम खेल रही हैं, लेकिन अब वो उन पर भड़कते नजर आ रहे हैं.