Suchitra Krishnamoorthi Loses Weight: 90's की सुपरहिट फिल्म 'कभी हां कभी ना' को शायद ही किसी ने ना देखी हो. वो फिल्म शाहरुख खान के बेहतरीन अभिनय से सजी फिल्म थी जिसमें लीड एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति नजर आई थीं. इस फिल्म से वो काफी लोकप्रिय हो गई थीं और आज भी उनका जिक्र होता है तो उसी फिल्म की याद ताजा होती है. हाल ही में सुचित्रा ने अपना 10 किलो वजन कम किया है वो भी सिर्फ एक हफ्ते में, ऐसा करके उन्होंने सभी को चौंका दिया.


एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने वजन कम करने के बारे में बताया है. वो एक फिल्म के लिए इतनी मेहनत की हैं और उन्होंने इस फिल्म के बारे में भी बताया है. फिल्म में सुचित्रा का किरदार काफी अलग होने वाला है. एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कहा, चलिए आपको भी बताते हैं.


सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 10 किलो वजन क्यों कम किया?


अपकमिंग फिल्‍म 'डंक: वन्स बिटन ट्वाइस शाइ' में सुचित्रा कृष्णमूर्ति का अहम रोल नजर आने वाला है. उन्होंने फिल्‍म में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई है, इसके लिए एक्‍ट्रेस ने अपना 10 किलोग्राम वजन कम किया है. इसमें हैरानी की बात ये है कि इतनी जल्दी इतना ज्यादा वजन उन्होंने काफी मेहनत के बाद घटाया है. 1 हफ्ते में 10 किलो वजन कम करना मजाक की बात नहीं है.






फिल्म में तुषार कपूर, निधि अग्रवाल, विनय पाठक और शिविन नारंग भी हैं. एक्ट्रेस के इतने बड़े बदलाव के बारे में बात करते हुए निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा, 'मैं असल में उनके परिवर्तन को देख कर दंग रह गई.' उन्होंने आगे कहा, 'हेल्थ और फिटनेस के प्रति उनका इतना अनुशासन सभी के लिए एक प्रेरणा है. वो इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल कर रही हैं तो इस हिसाब से उन्हें फिट भी दिखना था.'


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए वजन घटाने के बारे में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी बात की है. उन्होंने बताया कि जब आप किसी काम को मेहनत और लगन के साथ करते हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है. बस आपको अपना लक्ष्य पता होना चाहिए जिससे आप उस लक्ष्य तक पहुंचने में मेहनत में लग जाते हैं. 


बता दें, फिल्म 'डंक: वन्स बिटन ट्वाइस शाइ' का निर्माण प्रेरणा अरोड़ा ने यूजेएस स्टूडियो और एस के जी एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक जायसवाल ने किया है. गौरतलब है कि सुचित्रा कृष्णमूर्ति 90's की 'वादे-इरादे', 'जज्बात' और 'जज्बा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उनकी बड़ी हिट 'कभी हां कभी ना' थी.


यह भी पढ़ें: बिना प्रमोशन और स्टार्स के बना दी गई थी फिल्म, क्रिटिक्स ने भी नहीं किया था पसंद, फिर बन गई यूथ की फेवरेट और बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका