Pyaar Ka Punchnama Box Office: 20 मई 2011 को एक ऐसी फिल्म आई थी जो शुरुआत में लोगों को खास नहीं लगी लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म की लोकप्रियता बढ़ी. इस फिल्म में तीन ऐसे बैचलर्स की कहानी को दिखाया गया है जिससे आमतौर पर लोगों ने कनेक्ट कर लिया. इस फिल्म ने इंडस्ट्री को दो ऐसे एक्टर्स दिए जिसमें से एक ओटीटी का चहेता बन गया और दूसरा बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दे रहा है.


ये फिल्म थी 'प्यार का पंचनामा', जिसका बजट बेहद कम था, कोई बड़ा स्टार भी नहीं था, फिल्म का प्रमोशन भी नहीं किया गया, फिल्म के निर्देशक भी बिल्कुल नए थे, फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. चलिए आपको बताते हैं ये फिल्म आम लोगों को इतनी पसंद क्यों आई?


'प्यार का पंचनामा' ने दिए दो सुपरस्टार्स


फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से कार्तिक आर्यन और दिव्येंदु शर्मा ने डेब्यू किया था. इस फिल्म को पहले क्रिटिक्स ने नकार दिया था लेकिन बाद में धीरे-धीरे लोग इससे कनेक्ट हुए. फिल्म में तीन बैचलर्स की कहानी को दिखाया गया जिनकी लाइफ में जब लड़कियां आती हैं तो क्या-क्या बदलाव होते हैं. उन तीन बैचलर्स में दो कार्तिक और दिव्येंदु थे जो आगे चलकर अलग-अलग फिल्मों में नजर आए.




कार्तिक आर्यन ने उस फिल्म में एक ऐसा डायलॉग बोला था जो काफी पॉपुलर हुआ और दिव्येंदु के अभिनय को भी पसंद किया गया था. कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री में आए 13 साल के आस-पास हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में दीं. वहीं दिव्येंदु शर्मा ने भी कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें लोकप्रियता ओटीटी से मिली. 


'प्यार का पंचनामा' यूथ को क्यों है पसंद?


इस फिल्म में तीन ऐसे लड़के दिखाए गए जो नौकरी करते हैं लेकिन अपनी बोरिंग लाइफ से परेशान भी रहते हैं. फिर उनकी लाइफ में लड़कियों की एंट्री होती है. इन्हें लगता है कि बोरिंग लाइफ में लड़कियां आती हैं तो लाइफ दिलचस्प हो जाती है जबकि इसका उल्टा होता है.




रिलेशनशिप में आने के बाद इन तीनों की हालत बुरी हो जाती है और ये तीनों अकेले में भर-भरकर गर्लफ्रेंड्स की बुराइयां करते हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन का एक लंबा डायलॉग फेमस हुआ था. आम जनता खासकर यूथ इस फिल्म से काफी कनेक्ट कर गए. लोगों ने इस फिल्म को खुद की लाइफ से कनेक्ट करके देखा तो ये उन्हें अपनी ही कहानी लगी. इस वजह से इस फिल्म का क्रेज आज भी यूथ्स के बीच है.


'प्यार का पंचनामा' बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल


लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म प्यार का पंचनामा में कार्तिक आर्यन, दिव्येंदु शर्मा के अलावा रायो एस बख्तियार लीड रोल में नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा का बजट 3 करोड़ था जबकि फिल्म ने दुनियाभर में 17 से 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अगर आप इस फिल्म को अभी देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.






कार्तिक आर्यन की फिल्में


'प्यार का पंचनामा' के बाद कार्तिक आर्यन ने 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी', 'सत्यप्रेम की कथा', 'भूल भुलैया 2', 'पति पत्नी और वो' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. इनकी आने वाली फिल्मों में 'चंदू चैंपियन', 'भूल भुलैया 3' और 'आशिकी 3' हैं.


दिव्येंदु शर्मा की फिल्में और वेब सीरीज


'प्यार का पंचनामा' के बाद दिव्येंदु शर्मा ने 'चश्मेबद्दूर', 'इक्कसी तोपों की सलामी', 'मेरे देश की धरती' जैसी फिल्में कीं. लेकिन इन्हें लोकप्रियता 'मिर्जापुर' में मुन्ना भइया वाले किरदार से मिली. इसके अलावा दिव्येंदु ने कई सारी वेब सीरीज में काम किया और हिट हुए.


यह भी पढ़ें: Allu Arjun Home Inside Photos: कैसा है 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन का घर? ड्राइंगरूम से लेकर स्विमिंग पूल तक सब है शानदान, देखें तस्वीरें