Bollywood Films Produced And Distribute By Subrata Roy: भारत के मशहूर बिजनेसमैन और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का 14 नवंबर को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सुब्रत रॉय का बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी खास रिश्ता रहा है. उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सहारा वन मोशन पिक्चर्स ने कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट किया है. इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) से लेकर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तक शामिल हैं. आइये आपको सहारा वन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्मों के नाम बताते हैं.
वान्टेडसलमान खान की ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था. आयशा टाकिया और प्रकाश राज भी मूवी का हिस्सा थे. ये तेलुगु फिल्म 'पोकिरी' का हिंदी रीमेक था. सलमान खान की फिल्म 'वान्टेड' रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और जमकर कमाई की थी.
रनअभिषेक बच्चन ने साल 2005 में फिल्म 'रन' में काम किया था. उस साल ये मूवी काफी चर्चा में रही है. इसमें अभिषेक बच्चन ने सिद्धार्थ नाम के लड़के का रोल किया था, जो एक मर्डर केस में जाता है. इसका निर्देशन जीवा ने किया था.
डोरनागेश कुकुनूर के निर्देशन में बनी 'डोर' फिल्म साल 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये दो महिलाओं के बीच फ्रेंडशिप की कहानी है, जो अलग-अलग कल्चर को फॉलो करते हैं.
मालामाल वीकलीये एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है, जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. 'मालामाल वीकली' एक गांव के कुछ लोगों की कहानी है जिसमें परेश रावल, शक्ति कपूर, ओम पुरी, रितेश देशमुख और अन्य सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. रिलीज के बाद फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया था.
इसके अलावा सुब्रत रॉय (Subrata Roy) कंपनी सहारा वन मोशन पिक्चर्स (Sahara One Motion Pictures) ने 'नो एंट्री' (2005), 'जो बोले सो निहाल' (2005), 'दिल मांगे मोर' (2004), 'कॉर्पोरेट' (2006), 'कच्चा नींबू' (2011) और 'डरना जरूरी है' (2003) जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यू किया था.
यह भी पढ़ें- Sunny Deol नहीं साउथ का ये स्टार बनने वाला था Ghatak का काशीनाथ, मेकर्स ने कर लिया था कास्ट, फिर...