Stree 2: बॉलीवुड एक्टर्स राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था. 27 जून को राजकुमार राव ने अपने फैंस को स्पेशल सरप्राइज दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी को-स्टार श्रद्धा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने स्त्री 2 की शूटिंग शुरू कर दी है.


राजकुमार ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा- ''क्या होगा जब फिर से मिलेंगे स्त्री और पुरुष?'' तस्वीर में राजकुमार ब्लैक शर्ट में हैं और अपने होंठों पर उंगली रखे हुए हैं. वहीं श्रद्धा गुलाबी बंधनी सूट में हैं. तस्वीर में उनका दुपट्टा दिख रहा है. उन्होंने बहुत कम मेकअप किया हुऐ है. साथ ही ब्लैक बिंदी उनपर खूब अच्छी लग रही है.






फैंस का रिएक्शन
राजकुमार और श्रद्धा की इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओ स्त्री, जल्दी आजा. एक अन्य यूजर ने लिखा- आज ही स्त्री 2 के बारे में सोच रही थी और आज आ गई. शायद कुछ और मांगती तो वह भी मिल जाता. कुछ यजर श्रद्धा की तारीख करते भी नजर आए.







कब रिलीज होगी फिल्म
12 अप्रैल को फिल्म की पूरी कास्ट और कुछ क्रू मेंबर्स ने जियो स्टूडियोज की इंनफाइनाइट टुगेदर इवेंट अटेंड किया था, जहां टीम ने अनाउंस किया था कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 31 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी अहम रोल में हैं. 


यह भी पढ़ें-


 'टीवी एक्टर्स के लिए OTT आसान नहीं', Kundali Bhagya फेम Ruhi Chaturvedi का छलका दर्द