Stree 2 Box Office Collection: 'स्त्री 2' भारत हो या वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस, श्रद्धा कपूर स्टारर ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म छप्परफाड़ कलेक्शन कर रही है. 'स्त्री 2' हर रोज शानदार कमाई करके एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. महज एक हफ्ते के कलेक्शन के साथ फिल्म भारत में 300 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है. अब तो फिल्म ने राम चरण की 'आरआरआर' को भी मात दे दी है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने सात दिन में घरेलू बॉक्स 289 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने एसएस राजामौली की 'आरआरआर' (हिंदी वर्जन) के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. बता दें कि राम चरण स्टारर 'आरआरआर' 2022 में रिलीज हुई थी जिसने हिंदी भाषा में भारत में कुल 274.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
'स्त्री 2' में इन फिल्मों को चटाई धूल'आरआरआर' के अलावा 'स्त्री 2' ने शानदार फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी मात दे दी है. इस लिस्ट में सलमान खान की टाइगर 3 (285.52 करोड़ रुपए), आमिर खान की धूम 3 (284.27 करोड़ रुपए), अजय देवगन की तान्हाजी (279.55 करोड़ रुपए), शाहिद कपूर की कबीर सिंह (278.24 करोड़ रुपए) और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र (257.44 करोड़ रुपए) शामिल हैं.
वर्ल्डवाइड 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'स्त्री 2'अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी 'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड भी दमदार कलेक्शन किया है. फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने महज सात दिनों में कुल 401 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने 'स्त्री 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर करते हुए फैंस का आभार जताया हैं.
स्त्री का सीक्वल है 'स्त्री 2'बता दें कि 'स्त्री 2' साल 2018 की फिल्म स्त्री का सीक्वल है. ये साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, ऐसे में रिलीज के बाद फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: दलजीत कौर ने केन्या में हो रही एक्स हसबैंड संग तलाक की सुनवाई पर दिया अपडेट, फिर डिलीट किया पोस्ट