Yohani New Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन कैसे स्टार बन जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. जिन योहानी दिलोका डिसिल्वा को भारत में शायद ही कोई जानता हो वो आज बेहद पॉपुलर नाम बन चुकी हैं. श्रीलंकाई सिंगर योहाना का एक गाना ‘मानिके मगे हिते’ सोशल मीडिया में इतना वायरल हुआ कि योहानी रातोंरात सेलिब्रिटी बन गईं. बड़े-बड़े सेलेब्रिटी से आम सोशल मीडिया यूजर तक, तमाम लोग इस गाने पर रील्स बनाने लगे. ऐसे कई वीडियो वायरल हुए.


अब योहानी के 'मानिके मगे हिते’ का एक वर्जन और वायरल हो रहा है. इस वीडियो में योहानी मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान की पत्नी साहिरा खान के साथ अपने गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. 


इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि खुद योहानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. योहानी ने बताया है कि इस वीडियो को खुद अहमद खान ने शूट किया है. वीडियो में योहानी शर्ट, ब्लैक टॉप और जींस में दिख रही हैं तो वहीं साहिरा खान व्हाइट टी शर्ट और ब्लू जींस में थिरक रही हैं. 






बता दें कि योहानी दिलोका डिसिल्वा का जन्म श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 30 जुलाई 1993 को हुआ था. योहानी साल 2016 से ही अपने गाने और रैप यूट्यूब पर शेयर करती आ रही हैं.  योहानी के गाने और रैप इतने पॉपुलर हुए कि श्रीलंका में उन्हें 'रैप प्रिंसेज' के नाम से जाना जाने लगा. अब श्रीलंका के बाहर भी योहानी चर्चित नाम बन चुकी हैं. जल्द ही योहानी की आवाज बॉलीवुड में भी सुनाई देने वाली है.