Srikanth Twitter Review: राजकुमार राव स्टारर ‘श्रीकांत’, आखिरकार आज, 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है जिन्होंने तमाम मुश्किलों से लड़कर अपनी पहचान बनाई. फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोला के किरदार में दमदार एक्टिंग की है.
फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख चुके लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘श्रीकांत’ का रिव्यू भी शेयर किया है. अगर आप भी जल्द ही फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले पढ़ लें कि दर्शकों से इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिला है.


लोगों को कैसी लगी श्रीकांत’? 
‘सांड की आंख’ के डायरेक्टर रहे तुषार हीरानंदानी द्वारा ‘श्रीकांत’ को निर्देशित किया गया. फिल्म की स्टोरी काफी इंस्पायरिंग है. श्रीकांत की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव ने पूरी फिल्म की लाइमलाइट बटोर ली है.  वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म का रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. एक एक्स यूजर ने लिखा है, " एक अच्छी फिल्म जो एक इंस्पायरिंग कहानी बताती है, राजकुमार राव ने श्रीकांत के रूप में शानदार प्रदर्शन किया, वह मज़ेदार, प्रेरक और अद्भुत हैं, ज्योतिका भी बहुत होनहार और प्यारी है।.कुछ भावनात्मक पल आपके दिल को छू सकते हैं." 


 



 


खूबसूरत रोलरकोस्टर राइड है 'श्रीकांत’
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ श्रीकांत फिल्म एक खूबसूरत रोलरकोस्टर राइड है जो हमें हंसाएगी और रुलाएगी और एहसास कराएगी कि कैसे एक व्यक्ति जीवन में इतनी सारी चीजें हासिल कर सकता है! रिस्पेक्ट राजकुमारराव उनके ईमानदार प्रयासों और तुषार हीरानंदानी, निधि और के लिए बधाई! और ज्योतिका जिस तरह की कहानियों का आप हिस्सा होती हैं वह हमेशा बहुत खास होती हैं जो! आपकी उपस्थिति आपके आस-पास की हर चीज़ को इतना रियल बना देती है! यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है दोस्तों, अपने बच्चों के साथ जरूर देखें. आज से सिनेमाघरों में.


 



एक और ने  लिखा, "श्रीकांत की प्रशंसात्मक रिव्यू पढ़कर खुशी हुई. केवल अफसोस की बात ये है कि वे लोग इसे नहीं देख सकते जिनके लिए यह प्रेरणा देने के लिए बनाई गई है. सभी दृष्टिबाधित लोगों के लिए मुफ्त शो बहुत अच्छा होगा, स्क्रीन पर होने वाली घटनाओं की कमेंट्री के साथ, वे सुन सकते हैं इंस्पायरिंग डायलॉग. "


 





कई और यूजर्स ने फिल्म की खूब तारीफ की है. 


 







बता दें कि  ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने भी अहम रोल प्ले किया है. 


यह भी पढ़ें:  ट्रोल हुईं तो इंस्टा से भाग खड़ी हुई थीं भंसाली की भतीजी, अब ऐसे लौटीं शर्मिन सहगल