Srikanth Box Office Collection Day 7: फिल्म बिजनेस में अक्सर यह माना जाता है कि यहां सिर्फ एक फिल्म किसी एक्टर या एक्ट्रेस की किस्मत बदल देती है. राजकुमार राव के लिए 'श्रीकांत' भी कुछ ऐसी ही फिल्म साबित हो रही है. ये बायोग्राफिकल ड्रामा दृष्टिबाधित एमआईटी ग्रेजुएट बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की संघर्ष भरी जिंदगी की असली कहानी है. 'श्रीकांत' को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ मिड बजट की इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं 'श्रीकांत' ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?


'श्रीकांत' ने रिलीज के सातवें दिन कितना कलेक्शन किया?
'श्रीकांत' को अब सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. इस फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी और राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग इस फिल्म के लिए यूएसपी साबित हो रही है. इसी के साथ 'श्रीकांत' को दर्शको से काफी पॉजिटव रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है.


'श्रीकांत' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म  ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन 'श्रीकांत' ने 4.2 करोड़ का कलेक्शन किया.तीसरे दिन फिल्म की कमाई 5.25 करोड़ रही. वहीं चौथे दिन 'श्रीकांत' ने 1.65 करोड़ और पांचवें दिन 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया. छठे दिन फिल्म की कमाई 1.50 करोड़ रही. वहीं अब 'श्रीकांत' की रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'श्रीकांत' ने रिलीज के सातवें दिन 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ 'श्रीकांत' की सात दिनों की कुल कमाई अब 17.90 करोड़ रुपये हो गई है.


'श्रीकांत' 20 करोड़ से है इंचभर दूर
'श्रीकांत' बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. बावजूद इसके ये फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. इसी के साथ फिल्म अपनी आधी लागत वसूलने के भी बेहद करीब है. बता दें कि 'श्रीकांत' 40 करोड़ के बजट में बनाई गई फिल्म है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर एक बार फिर 'श्रीकांत' की कमाई में तेजी आएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.


बता दें कि 'श्रीकांत' में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर की भी अहम भूमिका है.


राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्में
वहीं 'श्रीकांत' के बाद राजकुमार राव 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगें. ये फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, राजकुमार के पास पाइपलाइन में 'स्त्री 2' है, जिसमें वे श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आएंगें. राजकुमार जल्द ही वामिका गब्बी के साथ वाराणसी में अपनी अगली फिल्म 'भूल चुक माफ' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें दो महीने का शेड्यूल प्लान किया गया है. इस एंटरटेनर का निर्देशन करण शर्मा ने किया है.


ये भी पढ़ें:-'मिस्टर इंडिया' के इन 3 बच्चों ने हिंदी सिनेमा में बनाई खास पहचान, एक का नाम तो आपको कर देगा हैरान