Srikanth Box Office Collection Day 12: राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए हुए है. फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर रही है. इतना ही नहीं, राजकुमार राव 'श्रीकांत' के दमदार कलेक्शन के साथ अपनी कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं. अब फिल्म 30 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'श्रीकांत' ने जहां सेकेंड मंडे यानी 11वें दिन 1.5 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं 12वें दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा नजर आ रहा है. 'श्रीकांत' के मंगलवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.20 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है.






30 करोड़ के पार हुई फिल्म
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'श्रीकांत' अब 30 करोड़ का आंकड़ा छूने के नजदीक आ गई है. फिल्म ने अब तक कुल 28.80 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. राजकुमार राव की इस फिल्म का बजट 40 से 50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार देखते हुए माना जा रहा है कि ये अपना बजट निकालने में कामयाब हो सकती है.


'श्रीकांत' की स्टारकास्ट
'श्रीकांत' विजुअली इंपेयरड बिजनेसमैन श्रीकांत बुल्ला की कहानी है.तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला, ज्योतिका और शरद केल्कर भी हैं. 


राजकुमार राव का वर्कफ्रंट
राजकुमार राव अब फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में दिखाई देने वाले हैं. उनकी फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. इसके अलावा कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, जरीना वहाब, अर्पण दास, पूर्णेन्दु भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा होंगे.


ये भी पढ़ें: सर्जरी के बाद राखी सावंत की हालत खराब, एक्स हसबैंड रितेश सिंह ने किया दावा- 'जान से मारने की कोशिश हुई'