Srikanth Box Office Collection Day 11: राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'श्रीकांत' सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म 10 मई, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'श्रीकांत' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म हर रोज करोड़ों का बिजनेस कर रही है. अपने 11 दिनों के कलेक्शन के साथ 'श्रीकांत' ने 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और राजकुमार राव ने अपनी ही कुछ फिल्मों को माते दे दी हैं.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'श्रीकांत' ने दूसरे वीकेंड पर दमदार कमाई की थी. फिल्म ने संडे को 4 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब सोमवार को यानी 11वें दिन भी फिल्म का कलेक्शन धांसू रहा है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव की फिल्म ने अब तक 1.50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 27.60 करोड़ रुपए हो गया है.




'श्रीकांत' ने तोड़ा रूही और न्यूटन का रिकॉर्ड!
राजकुमार राव ने 'श्रीकांत' के 11 दिनों के कलेक्शन के साथ अपनी दो फिल्मों रूही और न्यूटन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म रूही साल 2021 में रिलीज हुई थी. जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'श्रीकांत' ने 27.60 करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीं रूही ने 23.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं साल 2017 की फिल्म न्यूटन ने 22.80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.


'श्रीकांत' की कहानी
'श्रीकांत' विजुअली इंपेयरड बिजनेसमैन श्रीकांत बुल्ला की कहानी है. फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं. उनके अलावा अलाया फर्नीचरवाला, ज्योतिका और शरद केल्कर भी अहम रोल में हैं.


राजकुमार राव का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर राजकुमार राव अब फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगे. फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसमें राजकुमार एक क्रिकेट लवर के तौर पर नजर आए हैं. उनके साथ जाह्नवी कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं.


ये भी पढ़ें: सबको रोस्ट करने वाले अश्नीर ग्रोवर नहीं सह पाए अपनी बेइज्जती, लीगल नोटिस भेजकर हटवाया वीडियो