Bollywood celecbs Cast Votes in Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज संपन्न हुआ. इस चरण में महाराष्ट्र में भी चुनाव थे. ऐसे में मुंबई में रह रहे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.


चिलचलाती गर्मी में कोई पसीने से लथपथ दिखा तो कोई खराब वोटिंग मैनेजमेंट को लेकर अपना गुस्सा दिखाते नजर आया. इस दौरान वो सेलेब्स भी स्पॉट हुए जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है, लेकिन उन्होंने राइट टू वोट का इस्तेमाल करने में खुद को पीछे नहीं रखा.


श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी, करीना और तमन्ना जैसी एक्ट्रेसेस ने नहीं की धूप की फिक्र


ऐसी जला देने वाली धूप होने के बावजूद श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी, कियारा और माधुरी दीक्षित समेत कई एक्ट्रेसेस वोट देने से पीछे नहीं रहीं.












बॉलीवुड के सबसे बड़े इन तीनों स्टार्स ने भी किया वोट


बॉलीवुड की बात हो और सलमान, शाहरुख और आमिर की बात न हो. ये तो हो ही नहीं सकता है. शाहरुख और सलमान ने न सिर्फ लोगों को सोशल मीडिया पोस्ट करके वोटिंग करने के लिए जागरूक करने का काम किया, बल्कि खुद भी वोट करने के लिए पहुंचे. आमिर अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ पहुंचे, तो वहीं शाहरुख अपनी फैमिली के साथ.






इस बीच सलमान खान भी अपने मताधिकार का प्रयोग से पीछे नहीं हटे. सलमान दुबई में थे, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मुंबई में आकर वोट किया.






सलमान के साथ-साथ मनोज बाजपेयी और जाह्नवी कपूर ने व्यस्तता के बीच निकाला समय


सिर्फ सलमान ही नहीं और भी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने बिजी शेड्यूल के बीच वोटिंग के लिए समय निकाला. मनोज बाजपेई ऐसे ही एक्टर्स में से हैं, जिनकी 'भैया जी' की रिलीज नजदीक है. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी व्यस्तता है. लेकिन फिर भी वो अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे.


मनोज बाजपेयी ने न सिर्फ वोट डाला बल्कि लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा वोट डालिए अगर नहीं डाला तो फिर शिकायत करने का अधिकार नहीं रहेगा.




जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज आने वाली है. इस दौरान वो भी बिजी जरूर होंगी. लेकिन उन्होंने भी वोटिंग की अहमियत समझते हुए अपना वोट डाला है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल कुर्ते में वो कितनी खूबसूरत लग रही हैं. वोट डालने के बाद वो तुरंत कहीं के लिए निकल गईं और उन्हें एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया.






अक्षय कुमार ने भारत की नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट


अक्षय कुमार के पास कनाडाई नागरिकता थी. पिछले साल अक्षय ने भारत की नागरिकता ली और इसके बाद उन्होंने पहली बार वोट डाला. अक्षय कुमार ने वोटिंग के बाद कहा,  "मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो और जब मैं वोट डालने गया तो मैंने इन बातों को अपने दिमाग में रखा. सभी भारतीयों को सोचना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और वोट करना चाहिए."


वोट करने के बाद अक्षय अपनी सास डिंपल के साथ एयरपोर्ट में स्पॉट हुए. वो कहीं जा रहे थे, हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि वोटिंग के बाद उन्होंने अपना बैग कहां के लिए पैक कर लिया.






इस दौरान गौहर खान ने दिखाई नाराजगी भी, धर्मेंद्र ने भी दे डाली नसीहत


एक्ट्रेस गौहर खान भी वोट देने पहुंची थीं. जहां वोटिंग मैनेजमेंट को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई. वोटिंग के बाद जब गौहर बाहर निकलीं तो उन्होंने कहा, 'यह बहुत कनफ्यूजिंग था और मैनेजमेंट भी बहुत ही बुरा था'. दरअसल गौहर का नाम वोटिंग लिस्ट में न होने की वजह से पहले उन्हें रोक दिया गया. लेकिन बाद में आधार कार्ड जैसे अहम डॉक्युमेंट होने के बाद उनको वोट डालने दिया गया.






इसके अलावा, धर्मेंद्र ने मीडिया की खींचातानी देखकर नाराजगी जताई और अच्छा नागरिक बनने की नसीहत भी दे डाली.


धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा जैसे बुजुर्ग एक्टर्स में भी दिखा वोटिंग को लेकर जोश


लोकतंत्र के महापर्व को मनाने में बुजुर्ग एक्टर्स भी पीछे नहीं रहे. धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा ने भी पहुंचकर वोटिंग में हिस्सा लिया. सलमान खान के माता-पिता सलमा और सलीम दोनों भी वोटिंग के लिए पहुंचे थे.







प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण भी पहुचीं पति रणवीर सिंह के साथ


हर मामले में मुखर रहने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भला वोटिंग से कैसे पीछे रहने वाली थीं. उन्होंने अपने पति रणवीर सिंह के साथ आकर वोट डाला. दीपिका प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में भी वो भरी धूप में अपने हक का उपयोग करने आईं. इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री भी देखे को मिली.




रणबीर, संजय दत्त सनी देओल भी पहुंचे वोटिंग के लिए


रणबीर कपूर, संजया दत्त और सनी देओल भी वोटिंग करने के लिए पहुंचे थे. रणबीर जब पहुंचे तो उन्होंने अपने कोएक्टर प्रेम चोपड़ा को देखते ही उनकी पैर छुए.










 


 


अमिताभ, ऐश्वर्या और जया बच्चन ने भी किया वोट


अमिताभ और जया बच्चन ने भी बूथ पर पहुंचकर वोट किया. इसके अलावा, उनकी बहू ऐश्वर्या भी पहुंचकर वोट करते दिखीं.










बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स भी वोटिंग करते देखे गए. इनमें से वरुण धवन, उदित नारायण, अरशद वारसी, हेमा मालिनी, ईशा देओल सहित और भी कई नाम हैं, जिनको वोटिंग करते समय स्पॉट किया गया.


और पढ़ें: Akshay Kumar ने किसके लिए दिया वोट? घंटो लाइन में लगने के बाद आया नंबर, फिर कही ये बात