Guess Who: बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार श्रीदेवी (Sridevi) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है, लेकिन क्या आप जातने हैं तस्वीर में उनके साथ ये तीन लड़कियां कौन हैं? पहचानिए और खुद को साबित कीजिए एंटरटेनमेंट की दुनिया के जबरा फैन. नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपकी थोड़ी मदद कर सकते हैं. ये तीनों बच्चियां बहने हैं और बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं.


बड़ी लड़की ने तो सलमान खान के साथ फिल्म में डेब्यू किया था. वह अक्षय कुमार की भी हीरोइन रह चुकी हैं. कई बॉलीवुड फिल्में करने के बाद इन्होंने साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री का रूख किया और कई हिट फिल्में दीं. बात करें बीच वाली लड़की कि तो 'ये डोली सजा के रखना में' अक्षय खन्ना के साथ नजर आ चुकी हैं, इनमें सबसे छोटी और तीसरी बच्ची भी साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस है. 






अब तो आपने पहचान लिया होगा और अगर नहीं पहचाना तो नाम से तो जानते ही होंगे. तस्वीर में दिख रहीं ये तीनों बच्चियां एक्ट्रेस नगमा और उनकी बहनें ज्योतिका और रोशनी हैं. नगमा ने बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया है. इसके बाद इन्होंने कांग्रेस की सदस्ता ली और राजनीति में कदम रखा. 2014 में नगमा ने मेरठ से चुनाव लड़ा. 


25 दिसंबर, 1974 यानि क्रिसमस डे के दिन नगमा का जन्म हुआ. इनकी मां मुस्लिम और पिता हिंदू थे. नगमा का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है. इनके पिता अरविंद मोरारजी जाने माने बिजनेसमैन थे. नगमा के माता-पिता का तलाक हो गया था जिसके बाद मां ने फिल्म निर्माता चंदर सदाना से शादी कर ली. तस्वीर में दिख रही दो लड़कियां ज्योतिका और रोशनी नगमा की सौतेली बहनें हैं और साउथ एक्ट्रेस हैं. 1990 में आई सलमान खान की बागी से नगमा ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. अब तक नगमा तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ सहित 50 से ज्यादा फिल्मों में वह काम कर चुकी हैं.


Taarak Mehta फेम शैलेश लोढ़ा ने अब गिरगिट कह असित मोदी कसा तंज, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे