मुंबई : श्रीदेवी की बेटी जाहनवी कपूर को अभी बॉलीवुड में कदम रखना है लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वह पहले ही अपनी बेटी को अदाकारा होने के फायदे और नुकसान बता चुकी हैं. अभिनेत्री ने कहा कि मीडिया में जाहनवी की निजी जिंदगी के बारे में मीडिया में जो लिखा गया उससे वह शुरू में प्रभावित हुई थीं.
हाल ही में खबरों में कहा गया था कि एक पार्टी में जाह्नवी कपूर ने रणबीर कपूर का पीछा किया है. श्रीदेवी ने इस तरह की खबरों पर मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा है, ”इस तरह के खबरों से जाह्नवी बहुत परेशान हो गई है और इस तरह की खबरों में किसी भी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है.” श्रीदेवी का कहना है, ”जाह्नवी ने मुझे बताया कि वह इस पार्टी में गौरी आंटी ( गौरी शिंदे, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की डायरेक्टर) के साथ थी.” इस खबर पर मैंने जाह्नवी कपूर से कहा, ”हमारी दुनिया में तुम्हारा स्वागत है और इस तरह की बातों के लिए तुम तैयार रहो.”क्या जाह्नवी ने किया था रणबीर का पीछा? मॉम श्रीदेवी ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया यह सच...
एबीपी न्यूज़/एजेंसी | 25 Jun 2017 06:13 PM (IST)