नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का शव दुबई से दोपहर साढ़े तीन बजे तक भारत रवाना किए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि तीन बजे तक सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी, जिसके बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत के लिए रवाना कर दिया जाएगा. दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग भी की जा रही है लेकिन इसकी संभावनाएं कम हैं. वहीं मुंबई में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का इंतजार हो रहा है और उनके बंगले पर अंतिम यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शाहरूख खान, गौरी, कमल हासन, रजनीकांत और दीपिका-रणवीर सहित सभी बड़े सितारे अनिल कपूर के घर इस दुख की घड़ी में ढांढस बधाने पहुंचे हैं.


बता दें कि इस मामले में कल बड़ा मोड़ तब आ गया जब डेथ सर्टिफिकेट से  ये बात सामने आई कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबकर हुई है. इस खुलासे के कारण ही उनके शव को भारत वापस लाने में देरी हो रही है. दो दिन पहले शनिवार रात को मीडिया में खबरें आ रही थीं कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन दुबई पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि 54 वर्षीय अभिनेत्री की मौत अपने होटल के बाथरूम में अचानक चक्कर आने के बाद बाथटब में गिरने से डूबकर हुई थी.


आप यहां देखिए इस मामले में आज हुए अब तक के सभी बड़े अपडेट्स-

बोनी कपूर जहां श्रीदेवी को लेकर डिनर पर जाना चाहते थे,वहां कोई बुकिंग ही नहीं थी, देखें VIDEO



मुंबई में हो रहा श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का इंतजार, बंगले पर अंतिम यात्रा की तैयारी पूरी, देखें VIDEO



श्रीदेवी की मौत को लेकर नया दावा-मौत रात 10.01 बजे हुई,बाथटब में बोनी को शाम 5.30 बजे बेसुध मिली थीं, देखें VIDEO



बोनी कपूर पर अमर सिंह का बड़ा बयान-श्रीदेवी को अकेला छोड़ यूपी इनवेस्टर्स समिट में नहीं जाना चाहिए था, देखें VIDEO



श्रीदेवी की मौत पर सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा दावा-मौत सामान्य नहीं,हत्या की आशंका, देखें VIDEO



श्रीदेवी की मौत की फोरेंसिक रिपोर्ट पर वरिष्ठ पत्रकार एस बालाकृष्णन ने उठाए ये सवाल, देखें VIDEO