नई दिल्ली: श्रीदेवी की मौत की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ चुकी है जिसके बाद उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर में शराब के अंश मिले हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रीदेवी को न तो हार्ट अटैक हुआ था और न ही उनका हार्ट फेल हुआ था.


अब इन सब रिपोर्ट्स के बीच दुबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब इस मौत को लेकर जांच करेगी. दुबई पुलिस फिलहाल उस घटनाक्रम का पता लगाना चाहती है कि आखिर किस तरह वो बाथटब में गिरीें हैं? पुलिस जानना चाहती है कि वो किन हालातों में बाथटब में गिर गई कि वो फिर संभल ही नहीं पाई? दुबई पुलिस इन सब कड़ियों को जोड़ना चाहती है और इसकी जांच करना चाहती है.

सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से बात की है. बताया जा रहा है कि दुबई की पुलिस श्रीदेवी की कॉल डीटेल्स की भी जांच कर रही है. यही नहीं पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि घटना के वक्त श्रीदेवी के साथ कौन-कौन था.

बोनी कपूर का बयान लेगी दुबई पुलिस

साथ ही अब इस मामले में दुबई पुलिस अब बोनी कपूर का बयान भी दर्ज करेंगी. जिसमें वो बोनी कपूर से जानना चाहती है कि आखिर किस सिलसिले में वो दुबई गईं थी , क्या वो शराब पीती थी या नहीं? पुलिस ये भी जानना चाहती है कि जब अंतिम समय में बोनी कपूर ने श्रीदेवी को किन हालातों में देखा था. इसी के साथ अब ये एक और बड़ी बात सामने आ रही है कि दुबई पुलिस के सरकारी वकील का बयान सामने आया है कि अगर कुछ भी संदिग्ध दिखता है तो जांच होगी.