Mahesh Babu: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार महेश बाबू किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. अपनी दमदार पर्सनलिटी और गुड लुकिंग को लेकर महेश बाबू का नाम अक्सर सुर्खियों में बने रहता है. इन दिनों महेश बाबू अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क (New York) में फुरसत के पल बिता रहे हैं. जिसके तहत महेश बाबू (Mahesh Babu) की पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर (Namrata Shirodkar) के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 


महेश बाबू की यह तस्वीर है खास


दरअसल महेश बाबू सोशल मीडिया पर भी अच्छा खासा वक्त बिताते हैं. हाल ही में महेश बाबू ने अपनी न्यूयॉर्क ट्रिप की कुछ शानदार तस्वीरें और वीडियो को इंटरनेट पर साक्षा किया है. जिसके तहत महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर की एक तस्वीर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद इस फोटो में आप देख सकते हैं कि महेश और नम्रता की जोड़ी कितनी प्यारी लग रही है. इस फोटो के कैप्शन में महेश बाबू ने लिखा है कि समर नाइट, सिटी लाइट्स. महेश और नम्रता की यह फोटो एक दूजे के प्रति प्यार का उदाहरण पेश कर रही है. अन्य तस्वीरों में आप महेश बाबू के क्यूट बच्चों को भी देख सकते हैं. 






फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन


महेश बाबू (Mahesh Babu) और नम्रता की इस लेटेस्ट तस्वीर को फैन्स काफी पंसद कर रहे हैं. साथ ही वे इस फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. जिसके तहत एक इंस्टाग्राम यूजर ने इन दोनों की जोड़ी को खूबसूरत बताया है. साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आप दोनों की जोड़ी ग्रेट है सर. मालूम हो कि साल 2005 में महेश और नम्रता ने शादी की थी.


Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां


Vikram Vedha: Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की 'विक्रम वेधा' साउथ से होगी अलग, मेकर्स ने फिल्म को लेकर बताई ये खास बात