नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में अपने सामाजिक कामों को लेकर खूब चर्चा में रहे. उन्होंने दिल खोलकर लोगों की मदद की, जिससे उनके चाहने वालों की संख्या में भी खूब इज़ाफा हुआ. अब सोनू ने इशारों में अभिनेत्री कंगान रनौत पर तंज़ कसा है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे ये देखकर दुख होता है कि हमारे ही कुछ लोग इंडस्ट्री के खिलाफ बोलते हैं.


सोनू सूद से एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के मीडिया ट्रायल को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा, "हां मैं परेशान हुआ था. दुख की बात ये थी कि हमारे ही बॉलीवुड के कुछ लोग थे, जो उसके बारे में खुश नहीं थे. बॉलीवुड के खिलाफ बात करते हैं. ये वो मिट्टी है, जिसके लिए हम अपने घर बार, मां-बाप को छोड़कर संघर्ष करने आते हैं. ये मिट्टी आपके सपने पूरे करती है."


उन्होंने कहा, "बॉलीवुड लोगों को प्रेरणा देता है. बोलते हैं कि एक्टर्स लोगों को प्रेरित करते हैं, अगर दुनिया को कोई संदेश देते हैं तो लोग फोलो करते हैं. आज उसी बॉलीवुड के बारे में जब लोग उंगली उठाते हैं, तो आप सोचिए कि हर एक्टर पर, इस इंडस्ट्री पर कितना असर पड़ा होगा."


सोनू सूद ने कहा कि ये इंडस्ट्री मानती तो है कि हम सब एक हैं, एक परिवार हैं, लेकिन कहीं न कहीं वो कड़ियां मिसिंग हैं. अच्छा या बुरा करने पर कौन किसकी सराहना करता है. कोई नहीं करता. सब अपने दायरे में बंधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये जो एपिसोड गुज़रा है, सभी के लिए एक बड़ी सीख है.


उन्होंने कहा कि यहां पर कामयाब लोगों को हर कोई सलाम करता है, लेकिन जो कामयाब नहीं होता उसका हाथ कोई नहीं थामता. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कामयाबी नहीं मिल पाई है, उनका हाथ थामना ही सच्ची जीत है. ये हमारे बॉलीवुड के लोगों को सीखना बहुत ज़रूरी है. ये सीख उनकी किताबों में कहीं न कहीं मिसिंग हैं.


आपको बता दें कि कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के खिलाफ खुलकर बोलती आई हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री के 99 फीसदी लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं. कंगना के इस दावे को लेकर जया बच्चन, रवीना टंडन और हंसल मेहता समेत कई सितारों ने उनकी आलोचना की थी.