Sonu Nigam Concert: सिंगर सोनू निगम अपने कॉन्सर्ट को लेकर खबरों में रहते हैं. हाल ही में उनके कॉन्सर्ट के दौरान लोग बेकाबू हो गए. उन्होंने सोनू निगम के ऊपर पत्थर, बोतल फेंकी. सोनू निगम ने इस पर रिएक्ट भी किया और लोगों को शांत करने की कोशिश की.
दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के Engifest में सोनू निगम ने रविवार को परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान भीड़ ने पत्थर और बोतल फेंकी. ये देखते ही सोनू निगम ने परफॉर्मेंस बीच में रोकी और ऑडियंस से रिक्वेस्ट की कि इस तरह एक्शन न करें. शो में किसी ने हेयरबैंड फेंका तो सोनू ने उसे अपने सिर पर लगा लिया. सोनू ने लोगों को शांत करने के लिए पूरी कोशिश की. लेकिन जब मामला बिगड़ा तो उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की.
सोनू निगम ने किया रिएक्ट
सोनू निगम ने कहा- 'मैं आपके लिए आया हूं यहां पर तो हम सब यहां अच्छा समय बिता सकते हैं. मैं आपसे ये नहीं कह रहा कि एंजॉय मत कीजिए, लेकिन ऐसा न करिए.' हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू का टीम मेंबर हर्ट हो गया था. कॉन्सर्ट में सोनू को कल हो ना हो, सूरज हुआ मद्धम जैसे गाने गाते नजर आए.
बता दें कि फरवरी में सोनू निगम का कोलकाता का कॉन्सर्ट भी चर्चा में रहा था. सोनू इस दौरान नाराज हो गए थे. सोनू निगम के वीडियोज वायरल हुए थे जहां वो भीड़ पर चिल्लाते नजर आए थे. सोनू ने लोगों से कई बार रिक्वेस्ट की, लेकिन जब वो नहीं माने तो उन्होंने कहा- अगर आपको खड़े होना है तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ यार.
ये भी पढ़ें- ‘एल2: एम्पुरान’ से ‘रॉबिनहुड’ तक, सलमान खान की ‘सिकंदर’ को टक्कर देंगी साउथ की ये बड़ी फिल्में