Sonu Nigam In Legal Trouble: सिंगर सोनू निगम मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. सिंगर के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. सोनू निगम पर एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.
दरअसल सोनू निगम हाल ही में बेंगलुरू में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने गए थे. इसी इवेंट को लेकर सोनू पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कन्नड़ और कन्नड़ लोगों के भाषा संघर्ष की तुलना आतंकवाद और पहलगाम में हुई घटना से की है. ऐसे में सोनू निगम के खिलाफ समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, मानहानि और धार्मिक या भाषाई भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
सोनू निगम से माफी मांगने की डिमांडसोनू निगम के खिलाफ प्रमुख कन्नड़ समूह कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. कन्नड़ कार्यकर्ता ने सोनू निगम से उनके बयान पर उनसे सबके सामने माफी मांगने की मांग की है. केआरवी ने ये भी कहा है कि सोनू जब तक माफी नहीं मांगेंगे ने उन्हें तब तक उन्हें राज्य में परफॉर्म नहीं करने देंगे. वहीं मामला दर्ज होने के बाद अब सोनू निगम ने भी सफाई दी है.
'वे मांग नहीं कर रहे थे, वे धमकी दे रहे थे'- सोनू निगमसोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे कहते हैं- 'जो चार-पांच लोग चिल्ला रहे थे, वे गुंडों की तरह थे. कई दूसरे लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उन्हें यह याद दिलाना जरूरी था कि पहलगाम हमले के दौरान लोगों से उनकी भाषा नहीं पूछी गई थी. कन्नड़ लोग बहुत प्यारे लोग हैं. उन चार-पांच लोगों को ये याद दिलाना जरूरी था कि आप लोगों को आपको धमकाने की इजाजत नहीं दे सकते. आप लोगों को प्यार की जमीन पर नफरत के बीज बोने नहीं दे सकते. वे मांग नहीं कर रहे थे, वे धमकी दे रहे थे.'
क्या है पूरा मामला?बेंगुलुरू के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम से एक स्टूडेंट ने कन्नड़ में गाने के लिए कहा था. वो बार-बार- कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़ चिल्ला रहा था जिसे सुनकर सोनू ने अपनी परफॉर्मेंस रोक दी थी. इसके बाद सिंगर ने जवाब देते हुए कहा था- 'पहलगाम में हुई घटना के पीछे यही वजह है. प्लीज देखें कि आपके सामने कौन खड़ा है. मैं आप लोगों से प्यार करता हू. अपने करियर में मैंने कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन मैंने अब तक जो सबसे बेहतरीन गाने गाए हैं, वे कन्नड़ भाषा में हैं. जब भी मैं आपके शहर में आता हूं, तो ढेर सारा प्यार लेकर आता हूं.'
ये भी पढ़ें: Box Office Collection: 'रेड 2', 'हिट 3' समेत बॉक्स ऑफिस पर 7 फिल्मों का महाक्लैश, जानें किसने किया कितना कलेक्शन