Sonnalli Seygall wedding: 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने 7 जून को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी (Ashesh Sajnani) से मुंबई के एक गुरुद्वारे में शादी कर ली. इस शादी में सोनाली के 'प्यार का पंचनामा' के को-एक्टर्स कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सनी सिंह (Sunny Singh) भी नजर आए. सोनाली और आशीष ने शादी के बाद मीडिया को पोज़ भी दिया.
सोनाली ने अपनी शादी के लिए पिंक साड़ी और पिंक चूड़ा सेलेक्ट किया था. वहीं, उनके पति आशीष सफेद शेरवानी और पिंक पगड़ी में नजर आए. सोनाली ने हल्का मेकअप किया था. इसके पहले सोनाली 'फूलों की चादर' में अपने रिश्तेदारों और पालतू कुत्ते के साथ आती हुई भी नजर आई थीं.
सोनाली ने शेयर की शादी की तस्वीर
अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए सोनाली ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा- ''सबर और शुक्र.''
ये सेलेब्स पहुंचे शादी में
सोनाली ने अपनी शादी में बस अपने करीबियों को ही बुलाया था. कार्तिक और सनी के अलावा मंदिरा बेदी, सुमोना चक्रवर्ती, चाहत खन्ना, शमा सिकंदर, रोहन गंडोत्रा, करण वी ग्रोवर भी अपनी दोस्त सोनाली की खुशी में शामिल होने पहुंचे थे. कार्तिक शादी में ब्लू जींस और वाइट कुर्ता पहन कर पहुंचे थे.
अब किसी की शादी हो और जूता चुराई की रस्म न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. सोनाली की शादी में भी यह रस्म हुई हैं. देखें जूता चुराई की तस्वीरें.
कौन हैं सोनाली के पति
आपको बता दें कि सोनाली और आशीष पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 5-6 साल से रिलेशनशिप में थे. हालांकि उन्होंने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था. सोनाली अपना रिश्ता प्राइवेट ही रखना चाहती थीं. आशीष पेशे से बिजनेसमैन हैं. वह कई होटलों के मालिक हैं. वहीं सोनाली ‘प्यार का पंचनामा ’ के बाद ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: Watch: कपिल शर्मा ने Aamir Khan के घर पर गजल गाकर बांधा समा, कॉमेडियन के सुरों पर झूमते नजर आए एक्टर