Kapil Sharma Ghazal At Aamir Khan Home: अर्चना पूरन सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. फिलहाल इन दिनो वह कॉमेडी शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ में एक जज के रूप में नजर आती हैं. अर्चना मल्टी टैलेंटेज हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वह अपने राजा हिंदुस्तानी को-एक्टर आमिर खान के घर पर स्पॉट की गई थीं. एक्ट्रेस ने अब उन्होंने सोशल मीडिया पर उस शाम की एक झलक शेयल की है. दिलचस्प बात ये है कि वीडियो में कपिल शर्मा भी आमिर खान के घर पर मौजूद नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा ने आमिर खान के घर पर गजल से जमाई महफिलर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के घर पर रिकॉर्ड की गई एक वीडियो अपलोड की है. वीडियो में कपिल शर्मा अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल एक टैलेंटेड सिंगर और वे अकसर अपने इस स्किल को भी दिखाते रहते हैं. चाहे वह कैमरे के पीछे हो या कैमरे के सामने. वीडियो में वह गुलाम अली की गजत 'हंगामा है क्यों' गाते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि कपिल की गजल पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं. वहीं अन्य लोग भी सॉन्ग एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
अर्चना ने आमिर और कपिल को किया थैंक्यूवीडियो को अपलोड करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कैप्शन में लिखा, "दशकों बाद राजा हिंदुस्तानी आमिर से मिलीं गर्मजोशी से गले मिलने और पुरानी यादों को शेयर करने से ये कई सालों की दूरी भूल गए... और इस प्यारी शाम के लिए एक बड़ा धन्यवाद बहुत जरूरी है." हम सब तुम्हारे घर पर थे, आमिर! तुम अब पहले से कहीं ज्यादा मज़ेदार हो ... ज्ञान और शरारत का एक विरोधाभास. उस रात की लंबी बातचीत और मजेदार कहानियों को पसंद किया !! हर समय सदाबहार पसंदीदा गाने के लिए कपिल शर्मा को थैंक्यू ... "हंगामा है क्यूँ ...थोड़ीसी जो पी ली है."!
कपिल शर्मा ने भी आमिर खान के साथ शेयर की थी तस्वीरबता दें कि इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आमिर खान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ आमिर के साथ नजर आए थे. फोटो को पोस्ट करते हुए कपिल ने लिखा, "शानदार शाम, खूबसूरत हॉस्पिटैलिटी, प्यार, हंसी, संगीत के लिए धन्यवाद, यह कितना खूबसूरत और यादगार मिलन था, धन्यवाद आमिर खान भाई आप हमारा प्राइड हैं."
ये भी पढ़ें: -GHKKPM से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक.. इन टॉप टीवी शो को छोड़ने वाले हैं कई एक्टर्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान