जाह्नवी कपूर आज अपना 22 जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर उनकी कजिन सोनम कपूर ने उन्हें खास अंदाज में विश भी किया है. सोनम कपूर ने जाह्नवी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है इसके साथ उन्होंने बेहद खास मैसेज भी लिखा है.


सोनम कपूर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें जाह्नवी कपूर बहुत छोटी नजर आ रही हैं. तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जाह्नवी के जन्म के कुछ समय बाद की ही तस्वीर है. इस तस्वीर में सोनम कपूर ने जाह्नवी कपूर को गोद में उठा रखा है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे बेबी जानू, मेरा बहुत सारा प्यार, ऐसे ही मुस्कुराती रहो..तुम्हारी खूबसूरत मुस्कान के साथ''.


बता दें कि इन दिनों जाह्नवी कपूर वाराणसी में हैं और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस बार वो अपना जन्मदिन कैसे मनाने वाली हैं इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आ सकी है. पहली फिल्म 'धड़क' के बाद उनके पास दो फिल्में हैं जिनमें से एक बायोपिक है और एक हिस्टोरिकल ड्रामा है.






श्रीदेवी की मौत के बाद ऐसे मनाया था 21वां जन्मदिन


मां श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी कपूर का ये दूसरा जन्मदिन है.बीते साल श्रीदेवी ने बेटी के 21वें जन्मदिन को बेहद धूमधाम से मनाने का प्लान बनाया था लेकिन वक्त को शायद कुछ और ही मंजूर था जाह्नवी के जन्मदिन से 10 दिन पहले उनका निधन हो गया.


हालांकि श्रीदेवी की मौत के बाद भी पिता बोनी ने बेटी के जन्मदिन को खास बनाने की पूरी कोशिश की थी. जाह्नवी के जन्मदिन के मौके पर पूरा कपूर परिवार एक साथ नजर आया था. इतना ही इस दिन जाह्नवी कपूर ने अपना जन्मदिन कुछ खास मेहमानों के साथ बनाया था. उन्होंने अपना जन्मदिन ओल्ड एज होम में मनाया था इस दौरान का वीडियो भी सामने आया था.