मुंबई: बॉलीवुड में अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर पिछले हफ्ते अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में आ गई थी. अब सोनम ने उस वाकये पर खुल के बोला है.
उनका कहना है कि लोगों ने इस बात को सोशल मीडिया में बड़ा बना दिया. आपको बता दें कि उन तस्वीरों के आने के बाद सोशल मीडिया पर सोनम की आलोचना भी हुई थी. बाद में सोनम का साथ देते हुए कई बॉलीवुड हस्तियों ने उस मामले पर ट्वीट किया था.
गौरतलब है कि इस घटना के बाद सोनम कपूर ने उन खबरिया वेबसाइट्स को भी आड़े हाथों लिया था जिन्होंने ड्रेस को लेकर उन पर सवाल उठाए थे.