नई दिल्ली: दो दिन बाद सोनम कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी करने वाली हैं और इससे पहले सोनम अपने बेडरूम रूल्स को लेकर बेहद बोल्ड खुलासे किए हैं. सोनम और आनंद दोनों ही सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. ऐसे में इन दिनों अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को प्रमोट करने पहुंची सोनम ने शो 'सोशल मीडिया स्टार' पर कई हैरान करने वाले खुलासे किए. सोनम ने बताया कि आनंद आहूजा ने सोनम कपूर को पहले से ही अपने बेडरूम में फोन न रखने की हिदायत दे रखी है. सोनम ने कहा 'जब भी मैं सोती हूं तो मुझे अपने साथ फोन रखना आलाउड नहीं है इसलिए मैं कई बार अपना फोन बाथरूम या फिर ड्रॉइंग रूम में चार्ज करती हूं. आनंद में मुझे पहले ही इसकी आदत डाल दी कि बेडरूम में फोन नहीं होना चाहिए.'
ट्रोल्स को ऐसे हैंडल करती हैं सोनम इसी शो में बात करते हुए सोनम कपूर ने बताया कि वो ट्रोल्स को बहुत ज्यादा तव्वजो नहीं देती. सोनम कहती हैं कि ट्रोल्स पर ध्यान न देने के लिए उन्होंने अपने ट्विटर पर एक फिल्टर ऑन किया हुआ जिसके कारण उन्हें ट्विटर पर केवल वही मैसेज कर सकते हैं जिन्हें वो फॉलो करती हैं. बता दें 8 मई को सोनम कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं. दोनों मुंबई में ही शादी करेंगे. इस बात की पुष्टि सोनम कपूर और आनंद आहूजा के परिवारों द्वारा साझा किए गए एक बयान में कन्फर्म की थी. जारी किए गए साझा बयान में कहा गया, ''कपूर और आहूजा परिवार को सोनम और आनंद की शादी की अनाउंसमेंट करते हुए बेहद खुशी हो रही है. 8 मई को मुंबई में सोनम और आनंद की शादी होगी.ये एक बेहद निजी मामला है और हम आप सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सब हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें. आपका प्यार और दुआएं हमारे इस खास मौके को और भी खास बनाएगा. शुक्रिया. ''