नई दिल्ली: एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी हिंदुस्तान की अब तक की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक ‘बाहुबली 2’ को हाल ही में चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. चीन में पिछली कुछ भारतीय फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया है. शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए ‘बाहुबली 2’ के मेकर्स ने भी अपनी फिल्म को वहां रिलीज करने का मन बनाया होगा. लेकिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करने वाली ‘बाहुबली 2’ चीन में अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं रही है.



चीन में पहले दिन 16.24 करोड़ रुपए बटोरने वाली ‘बाहुबली 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन थोड़ा सा बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. दूसरे दिन फिल्म के शोज़ में गिरावट आई, लेकिन कमाई में इज़ाफा देखने को मिला है. दूसरे दिन फिल्म के 46 हजार 413 शोज़ हुए और कमाई 19 करोड़ 65 लाख के पार चली गई. जिसके बाद फिल्म की दो दिनों में कुल कमाई 35.89 करोड़ रुपए हो गई है.






दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भले ही इज़ाफा देखने को मिला हो, लेकिन ‘बाहुबली 2’ जैसी कामयाब फिल्म के लिए कमाई के ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. आपको बता दें कि ‘बाहुबली 2’ (हिंदी) ने भारत में 511 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. ये फिल्म भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है.


आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन में पहले दिन 43.35 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. इसके अलावा अभी हाल ही में वहां रिलीज हुई इरफान खान की ‘हिंदी मीडियम’ को भी 22.6 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी.



बता दें कि दुनियाभर में तारीफें बटोरने वाली ‘बाहुबली 2’ को चीन में 7 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. पहले दिन इस फिल्म के 51 हजार 494 शोज़ हुए.