नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली के निधन से देशभर में गम का माहौल है. राजनीति से लेकर साहित्य और सिनेमा तक के लोग उनके निधन से दुखी हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने जेटली के निधन पर दुख व्यक्त किया है और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.


सोनम कपूर ने शनिवार रात को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “अरुण जेटली बहुच अच्छे व्यक्ति और महान नेता थे. मेरे मन में उनके लिए बहुत इज्जत थी. उनकी पॉलिसी विचारशील और भारत को महान बनाने के उद्देश्य के साथ होती थीं. ये हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मेरी दुआएं और संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”






आपको बता दें कि अरुण जेटली लंबे वक्त से बीमार थे. वो बीते नौ अगस्त से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. बीते रोज़ शनिवार को दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.


जेटली का अंतिम संस्कार आज दोपहर में दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बीजेपी मुख्यालय पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जहां राजनीतिक दलों के नेता और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें अंतिम विदाई देंगे.