नई दिल्ली: सोनम कपूर ने नाए साल का स्वागत अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहुजा के साथ किया. इन दोनों के साथ बहन रिया कपूर और कुछ खास दोस्त भी नजर आए. इन दोनों लव बर्ड्स ने साथ में जमकर पार्टी भी की और एक दूसरे के काफी करीब भी नजर आए. सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी  लगातार अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की. हालांकि दोनों ने साथ की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की. लेकिन सोनम के फैन पेज पर इन दोनों की साथ की कुछ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. एक वीडियो में सोनम और आनंद काफी नजदीक नजर आ रहे हैं.


बता दें लंबे समय से दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें आ रही हैं और अक्सर इन्हें साथ में टाइम स्पैंड करते हुए देखा जाता है. लेकिन अभी तक सोनम ने अपने इस रिश्ते पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है. सोनम बहन रिया के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए पेरिस गई हुईं हैं. वहां दोनों सिस्टर्स ने नए साल का स्वैग से स्वागत किया और जमकर मस्ती की.































पिछले साल सोनम की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन इस साल वो करीना के साथ ''वीरे दी वेडिंग'' फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म में स्वरा भास्कर भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.