नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वक्त केप टाउन में हैं. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी हैं, लेकिन उससे पहले विराट और अनुष्का इस खूबसूरत शहर में फुरसत के कुछ पलों का आनंद ले रहे हैं.


इसी दौरान एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें विराट-अनुष्का के साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार नजर आए हैं. आपको बता दें कि अक्षय भी अपने परिवार के साथ नए साल पर केप टाउन गए हुए हैं.

यही वजह है कि अक्षय ने वहां विराट-अनुष्का के साथ लंच का प्रोग्राम बना लिया. बता दें न्यू ईयर के मौके पर विराट-अनुष्का की कई तस्वीरें सामने आईं थीं.