मीडिया रिपोर्ट्स का दावा, अनुष्का शर्मा के बाद अब सोनम कपूर कर सकती हैं शादी
ABP News Bureau | 07 Jan 2018 12:10 PM (IST)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के बाद अब खबरें कि एक के बाद एक कुछ और बॉलीवुड जोड़ियां अपने रिश्तों को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार हैं.
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी बाद अब खबरें हैं कि एक के बाद एक कुछ और बॉलीवुड जोड़ियां अपने रिश्तों को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वरुण धवन कथित गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी कर सकते हैं. फिर खबर आई कि बॉलीवुड के राम और लीला यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी शादी करने वाले हैं.. और खबर आ रही है कि झक्कास मैन अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर भी इस साल शादी कर सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि सोनम कपूर अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद अहुजा के साथ इस साल अप्रैल में शादी कर सकती हैं. सोनम कपूर ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया New Year, देखें Inside फोटोज रिपोर्ट्स की मानें तो ये ग्रैंड शादी जयपुर में होने वाली है. वहीं, सोनम की शादी की खबरों के बीच एक खबर ये भी आ रही है कि इनकी शादी की खबर की अफवाहों का जन्म एक गलतफहमी के कारण हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक असल में सोनम के एक कजन की शादी इस साल जोधपुर में होने वाली है और उसी की तैयारियों को मीडिया ने सोनम की शादी की तैयारियों से जोड़ लिया है. अनुष्का-विराट के बाद अब वरुण के घर में भी बज सकती है शहनाई हालांकि, आज तड़के ही एले इंडिया मैग्जीन की ओर से दिए किए गए एक पोस्ट ने एक बार फिर इन खबरों को हवा दे दी है कि ये कपल जल्द शादी करने वाला है. दरअसल, एले इंडिया के जनवरी एडिशन पर सोनम कपूर को रखा गया है. हाल ही में सोनम कपूर ने एले के लिए फोटो शूट भी करवाया है और इस शूट का थीम था 'द हैप्पीनेस प्रोजेक्ट'. अब देखना होगा कि क्या ये खबरें सही साबित होती हैं या फिर महज एक अफवाह. शादी की खबरों पर वरुण धवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता तो हूं लेकिन...साथ में मनाया न्यू ईयर आपको बता दें कि सोनम कपूर ने नाए साल का स्वागत अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहुजा के साथ किया था. इन दोनों के साथ बहन रिया कपूर और कुछ खास दोस्त भी नजर आए. इन दोनों लव बर्ड्स ने साथ में जमकर पार्टी भी की और एक दूसरे के काफी करीब भी नजर आए. सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लगातार अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की. हालांकि दोनों ने साथ की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की. लेकिन सोनम के फैन पेज पर इन दोनों की साथ की कुछ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी. एक वीडियो में सोनम और आनंद काफी नजदीक नजर आ रहे थे. यही वीडियो एले इंडिया ने भी शेयर की है.