नई दिल्ली: शनिवार को बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ओमपुरी की पहली पुण्यतिथि थी और इस मौके पर बॉलीवुड ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. आपको बता दें कि ओम पुरी का 66 वर्ष की आयु में अंधेरी स्थित उनके आवास पर छह जनवरी, 2017 को हृदयाघात के कारण निधन हो गया था. उन्होंने आक्रोश, आरोहण, अर्धसत्य, वोल्फ, माचिस, मृत्युदंड और अ डेथ इन द गंज जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था.


वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर और परेश रावल ने अपने पूर्व साथी और अभिनेता ओम पुरी की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें याद किया, और उन्हें एक महान अभिनेता और महान इंसान बताया. अनुपम ने ओम पुरी को याद करते हुए एक ट्वीट किया, "मेरे मित्र आपकी बहुत याद आती है."




अभिनेता परेश रावल ने भी एक पोस्ट में लिखा, "श्री ओम पुरी को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं. एक महान अभिनेता और एक महान इंसान."

 



पंजाबी गायक गुरदास मान ने ओमपुरी को याद करते हुए उनकी एक तस्वरी साझा करते हुए लिखा 'ओम साहब बस यादें रह गईं'.




 टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर ने एक पेंटिंग शेयर करते हुए लिखा'' ओमपुरी जी को गए हुए एक साल बीत गया.''



आपको बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और पद्मश्री सम्मान प्राप्त कर चुके ओम पुरी को 89वें अकादमी पुरस्कारों में मेमोरियम श्रेणी के तहत भारतीय एवं विश्व सिनेमा में दिए गए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.