दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर मंगलवार सुबह 11 महीने न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कराने के बाद भारत वापस लौटे हैं. ऐसे में उनके फैंस और सेलेब्स समेत पूरे देश के लोग अपनी हीरो की रीकवरी देख काफी खुश हैं. नीतू कपूर इस पूरी जंग में पल पल ऋषि कपूर के साथ ही दिखाई दीं. ऋषि कपूर का नाम भी अब उन स्टार्स में शामिल हो गया है जिन्होंने कैंसर को मात दे दी हैं. ऐसे में आगे हम बताने जा रहे हैं उन सितारों के बारे में जो ऋषि कपूर से पहले कैंसर को मात दे चुके हैं.


सोनाली बेंद्रे ने अचानक 2018 में सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने कैंसर की हैरान कर देने वाली खबर शेयर की. इसके बाद वो पति गोल्डी बहल के साथ न्यूयॉर्क में इलाज कराने के लिए चली गई. इलाज और दवाईयों के साथ साथ इस सोनाली बेंद्रे के इस जंग में उनके फैंस की दुआओं के साथ साथ उनकी इच्छाशक्ति रंग लाई. जिसके बाद सोनाली जल्द ही सफल इलाज के बाद भारत में अपनो के बीच वापस आ गईं. सोनाली अब कुछ कमर्शियल्स और वर्क फ्रंट में भी एक्टिव हैं.



अभिनेता इरफान ने भी पिछले साल सोशल मीडिया के ज़रिए बताया था कि वो न्यूरो एंडोक्राइन नाम की एक दुर्लभ बीमारी से जुझ रहे हैं. इसके बाद से फैंस लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. इरफान ने कई महीने तक लंदन में कैंसर को ठीक करने के लिए इलाज कराया. इन दिनो वो अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रहे हैं.



मॉडल-एक्ट्रेस लीज़ा रे बिंदास अंदाज़ के लिए 90 के दशक में काफ़ी मशहूर रही थीं. कसूर, वॉटर जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी लीज़ा को 2009 में पता चला था कि प्लाज़्मा सेल्स का कैंसर हुआ है. लीज़ा ने बिना किसी शोर-शराबे के कैंसर से जंग लड़ी और इससे जीतीं. राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म वीरप्पन में लीज़ा एक अहम रोल में दिखायी थीं और एक बार फिर ग्लैमर की दुनिया में सक्रिय हैं.



डायरेक्टर अनुराग बसु भी कैंसर से जंग लड़ और जीत चुके हैं. 2004 में बसु को पता चला कि उन्हें ब्लड कैंसर है और सिर्फ़ दो महीने की ज़िंदगी बाक़ी है. उस वक़्त बसु इमरान हाशमी के साथ तुमसा नहीं देखा की शूटिंग कर रहे थे. मगर, अनुराग टूटे नहीं और कैंसर से जीते. बसु की पिछली डायरेक्टोरियल फ़िल्म जग्गा जासूस है, जिसमें रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ लीड रोल में दिखे.



मनीषा कोईराला भी कैंसर को मात दे चुकी हैं. 2012 में उन्हें कैंसर का पता चला था, जब वो बेहोश हो गयी थीं. मनीषा को ओवरी का कैंसर निकला था. न्यूयॉर्क में कुछ साल तक मनीषा का इलाज चला और वो कैंसर को हराने में कामयाब हो गयीं. मनीषा एक बार फिर फिल्मों में सक्रिय हैं. आखिरी बार वो संजय दत्त की बायोपिक फ़िल्म में वो नर्गिस के रोल में नज़र आ चुकी हैं.



70 दशक की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज़ ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रही हैं. 2000 में उन्हें कैंसर का पता चला. मुमताज़ को कई साल लगे, मगर उन्होंने हार नहीं मानी. एक इंटरव्यू में मुमताज़ ने कहा था कि वो आसानी से हार नहीं मानती, मौत को भी उनसे लड़ना होगा.



कैंसर को मात देने वाले सेलेब्स की लिस्ट में क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम कोई कैसे भूल सकता है. कैंसर के बावजूद वर्ल्ड कप के हीरो बनकर सामने आए युवराज सिंह ने भी कैंसर को मात दी है.