Double XL Box Office Collection Day 4: साल 2022 में आई कुछ फिल्मों को छोड़ सभी ज्यादातर फ्लॉप ही साबित हुई. ऐसे में बीते 4 नवंबर को एक साथ तीन फिल्में 'मिली', 'फोन भूत' और 'डबल एक्सएल' रिलीज हुईं. जाहिर है इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस टफ़ कॉम्पिटीशन में बॉक्स ऑफिस पर इनका क्या हाल हो रहा होगा. बात सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर ‘डबल एक्सएल’ (Double XL) की करें तो उम्मीद के मुताबिक फिल्म कमाल नहीं कर पाई है.

चार दिन में ऐसा रहा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनबॉडी शेमिंग और महिलाओं के वजन और मोटापे के इर्द-गिर्द लोगों की सोच को लेकर बुनी गई यह फिल्म डबल एक्सएल की कहानी भी फुस्स होती दिख रही है. इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 23 लाख रुपये रहा. तीसरे दिन फिल्म ने 18 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई में लगातार हो रही गिरावट के बाद चौथे दिन इसका हाल और बुरा होता दिखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने केवल 5-10 लाख रुपये के आसपास कलेक्शन किया है.

यह आंकड़ा साफ इस बात को जाहिर कर रहा है कि कम लोगों ने इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर की ओर रुख किया होगा. 'डबल एक्सएल' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है, जिसे लोगों ने पसंद किया था. एक ऐसी फिल्म है, जो फैट फोबिया जैसे गंभीर विषय को बहुत ही हल्के फुल्के अंदाज में सबके सामने पेश करती है. 

फिल्म में इमोशन्स के साथ-साथ कॉमेडी और ह्यूमर का भी फुल ऑन डोज है. सोनाक्षी और हुमा के अलावा फिल्म में जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और महत राधवेंद्र (Mahat Raghavendra) भी अहम किरदार में नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें- शाहरुख की इस हिट फिल्म को करना चाहते थे सलमान-माधुरी, 25 साल बाद Subhash Ghai ने किया खुलासा