Sonakshi Sinha Post: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर इकबाल के साथ अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर डाले गए एक लेटेस्ट वीडियो के साथ सोनाक्षी ने बताया कि शादी की सरल परिभाषा क्या है.

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने पति जहीर इकबाल के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. जहां जहीर कार चला रहे हैं, वहीं सोनाक्षी पूरी तरह 'मस्ती' के मूड में हैं.

क्या खास है वीडियो में?

वीडियो में एक फेन के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शामिल है, जिसमें लिखा है, " शादी का अर्थ यह समझना है कि आप लगातार 8 घंटे गाड़ी चलाएंगे जबकि आपकी पत्नी कॉफी पीती रहेगी, गलत दिशा-निर्देश देगी और सोती रहेगी, भले ही वह गाड़ी चलाने की पेशकश भी करे.”

वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, "साबित हुआ."

इसके साथ ही सोनाक्षी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग का लिंक भी शेयर किया, जिसका टाइटल है "ऑस्ट्रेलिया की यात्रा - भाग 2 - मेलबर्न से सिडनी." क्लिप में जहीर और सोनाक्षी मस्ती करते नजर आए.

यह जोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी यात्राओं के मजेदार वीडियो लगातार प्रशंसकों के साथ शेयर कर रहा है. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ एक और मस्ती भरे पल का वीडियो शेयर किया था.

वीडियो में सोनाक्षी और जहीर एक साथ फ्लाइट में नजर आ रहे हैं. जैसे ही जहीर सोनाक्षी से सेल्फी लेने के लिए कहते हैं, वह मुस्कुराते हुए पोज देने लगती हैं. हालांकि, तुरंत ही जहीर अचानक हंसते हुए उनकी सीटों के बीच का पार्टिशन उठा देते हैं.

सोनाक्षी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मैं हर बार इस पर कैसे फिदा हो सकती हूं?”

सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट

सोनाक्षी सिन्हा के करियर पर नजर डालें तो उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘तू है मेरी किरण’ है, जिसमें उनके साथ पति जहीर भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन करण रावल और संजना मल्होत्रा ​​ने किया है.

और पढ़ें: 'छावा' ने थर्ड संडे लाइन से तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें टोटल कमाई