Crazxy Box Office Collection Day 3: सोहम शाह की फिल्म क्रेजी सच में कितनी क्रेजी है इस बात का अंदाजा इसकी हर दिन के बढ़ते कलेक्शन और दमदार रिव्यू से साबित होता है. फिल्म को देशभर में डेढ़ हजार स्क्रीन में भी नहीं रिलीज किया गया है और फिल्म की ओपनिंग बेहद कमजोर रही. इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है.

सोहम शाह फिल्म में वन मैन आर्मी की तरह हैं. उन्होंने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठा रखा है. फिल्म में सिर्फ एक ही एक्टर है और कमाल का थ्रिल और अलग सिनेमाई अनुभव है. इसी वजह से फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.10 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 35 प्रतिशत से भी ज्यादा का इजाफा हो गया. फिल्म की तीसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज 10:45 बजे तक कितनी कमाई कर ली है.

क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सोहम शाह फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.10 करोड़ और दूसरे दिन 1.55 करोड़ रुपये कमाए. वहीं आज फिल्म की अब तक की कमाई सैक्निल्क के मुताबिक 1.50 करोड़ रुपये और टोटल कलेक्शन 4.15 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

क्रेजी चलेगी मार्को की राह?

ये तो सोमवार के कलेक्शन को देखकर साफ हो पाएगा कि फिल्म मलयालम फिल्म मार्को की राह चलती है या नहीं. मार्को को शुरुआत में हिंदी में बेहद कम करीब 79 स्क्रीन में रिलीज किया गया था. लेकिन जब फिल्म की पॉपुलैरिटी बढ़ी और बेबी जॉन जैसी बड़ी फिल्में पिट गईं तो फिल्म के शोज में बेतहाशा बढ़ोतरी करते हुए इसे 500 स्क्रीन्स में शेयर कर दिया गया और आखिर आते-आते तक हिंदी में इसके करीब 3000 शो चल रहे थे.

ये सब इसलिए हो पाया क्योंकि फिल्म को लेकर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ से कमाई बढ़ी. वीकडेज में अगर क्रेजी के साथ पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ काम करता है तो हो सकता है कि इसके शोज में भी इजाफा हो जिसका असर कमाई में सीधा-सीधा पड़ेगा.

छावा से नहीं हुआ क्रेजी को नुकसान

छावा पहले ही ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और 500 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. ऐसे में क्रेजी की कमाई में हर रोज हो रहा इजाफा दिखाता है कि फिल्म को छावा से कोई नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि फिल्म ने बड़ी फिल्म के बीच में अपनी जगह बना ली है.

क्रेजी के बारे में

फिल्म क्रेजी में सोहम शाह लीड में हैं और अकेले हैं. फिल्म का डायरेक्शन गिरीश कोहली ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.

और पढ़ें: 'छावा' ने थर्ड संडे लाइन से तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें टोटल कमाई