बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की पूर्व प्रेमी सोमी अली ने पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. सोमी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उन्हें अबतक तीन बार यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा है. इंटरव्यू के दौरान सोमी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि कई बार आपको अंदाजा नहीं लग पाता कि आपके साथ क्या होने वाला है. आप चाहकर भी किसी से वो एक्सपीरिएंस शेयर नहीं कर सकते." बता दें कि 90 के दशक में सोमी लाइमलाइट में आईं थीं. उस दौरान सलमान खान और उनके बीच अफेयर की खबरें सामने आई थी. हालांकि, बाद में दोनों में ब्रेकअप हो गया था. इन दिनों सोमी 'नो मोर टियर्स' नाम के एक एनजीओ से जुड़ी हुई हैं.


अपनी लाइफ के बारे में बताते हुए सोमी इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि 14 साल की उम्र में उनका दुष्कर्म किया गया. उन्होंने बताया, "मैं 5 साल की थी जब पाकिस्तान में पहली बार मेरा यौन शोषण हुआ था. उसके बाद 9 साल की उम्र में मुझे दूसरी बार यौन शोषण का शिकार होना पड़ा." इंटरव्यू के दौरान वह भावुक हो गईं. उनकी आंखों में आंसू साफ झलक रहा था.


एक्सपीरिएंस शेयर करने से लगता था डर  


उन्होंने आगे कहा, "कई सालों तक मेरे दिमाग में ये सब बातें चलती रहीं. मैंने कई बार सोचा कि इस बारे में अपने करीबियों से बात करूं लेकिन मैं बेहद डरी हुई थी. मुझे लगता था कि मेरे साथ फिर कुछ गलत ना हो जाए." सोमी ने आगे कहा, "मैं उस स्थिति से बाहर नहीं आ पा रही रही थी. मेरी लाइफ जैसे रुक सी गई थी. हालांकि, बाद में मैंने खुद को संभाला और अपने अंदर कॉन्फिडेंस लेकर आई."


बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ किया काम 


गौरतलब है कि सोमी जब 16 साल की थी तभी से वो सलमान को पसंद करती थी. वे उन्हीं के लिए मुंबई भी आई थी. फिर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और सलमान के साथ रिलेशनशिप में आ गई. दोनों का रिलेशनशिप कई साल तक चला. लेकिन फिर साल 1999 में किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. सोमी ने बताया कि उन्होंने उस दौर में सैफ अली खान, चंकी पांडे, मिथुन दा, सुनील शेट्टी, ओम पुरी जी और जीतेंद्र जी जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. उन्होंने कहा, "मेरी आखिरी फिल्म ओम पुरी जी के साथ थी, जिसका नाम था ‘चुप’. इसके बाद मैं अमेरिका वापस चली गई."


ये भी पढ़ेंः-


 Photos: बच्चन परिवार की बेटी श्वेता और बहू ऐश्वर्या  के ऐसे हैं रिश्ते, अमिताभ बच्चन ने दो हिस्सों में बांटी है पूरी जायदाद


Scam 1992 के बेहतरीन Dialogues: सक्सेस क्या है, फेल्योर के बाद का चैप्टर