अभिनेत्री अंकिता लोखंडे हर दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से अंकिता ने अपने घर पर हुए एक सेलिब्रेशन की वीडियो इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, अंकिता के घर पर हाल ही में उनके मम्मी-पापा की शादी की सालगिरह का सेलिब्रेशन कुछ अलग की अंदाज में किया गया. अंकिता ने इस सेलिब्रेशन के लिए ऐसे मेहमानों को न्योता दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है.


ये मेहमान कोई और नहीं बल्कि मुंबई की लोकल ट्रेन में सज-धजकर घूमते हुए लोगों का मनोरंजन करने वाली किन्नर पूजा शर्मा हैं. अंकिता लोखंडे ने पूजा शर्मा के साथ अपना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पूजा अंकिता, उनका मां और बहन को तैयार करती नजर आ रही हैं. अंकिता कुछ अलग करने के लिए मशहूर हैं ऐसे में उन्होंने सोलिब्रेशन जो तरीका खोज निकाला वो भी उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.








सामने आई सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई जगह पर पूजा को अंकिता लोखंडे और उनके परिवार के साथ डांस करते देखा जा सकता है. पूजा जैसे ही अंकिता के घर पहुंचती हैं, सबसे पहले उनकी चौखट को स्पर्श करती हैं और उसके बाद ही घर में जाती हैं. यह पूरा वीडियो अंकिता ने शेयर किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. अंकिता के फैंस के बीच यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.








इसके साथ ही आपको बता दें कि अंकिता विक्की जैन के साथ अपने रिलेशन को लेकर भी छाई रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और दिन अपनी एक से एक शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को इपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अप्डेट्स शेयर करती रहती हैं.