Sohail Khan With Mystery Girl: सलमान खान के छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान का सीमा सजदेह से तलाक हो चुका है. 24 साल की शादी के बाद ये दोनों अलग हो गए थे. वहीं अब, ऐसा लग रहा है कि सोहेल की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है. दरअलल एक्टर को बीती रात एक मिस्ट्री गर्ल के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सोहेल खान की लाइफ में हुई प्यार की एंट्री? 9 सितंबर 2024 को सोहेल खान को मुंबई के एक आलीशान रेस्टोरेंट में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. एक्टर इस दौरान ब्लू कलर की टी-शर्ट के साथ ब्राउन कलर के जॉगर्स में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे. रेस्टोरेंट से निकलने के बाद एक्टर ने पैप्स को ग्रीट किया  और फिर वे अपनी कार में बैठ गए. वहीं इस दौरान जिस चीज ने ध्यान खींचा वो उनकी कार की पिछली सीट पर बैठी एक मिस्ट्री गर्ल थी. इस दौरान सोहेल मिस्ट्री गर्ल के साथ खूब बातचीत करते हुए नजर आए. दोनों को पैप्स ने भी अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वहीं 53 साल के सोहेल की मिस्ट्री गर्ल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद अब कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि एक्टर की लाइफ में फिर से प्यार ने दस्तक दे दी है. हालांकि सोहेल के किसी रिलेशनशिप में होने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

 

सोहेल खान और सीमा सजदेह का तलाकबता दें कि सीमा सजदेह कभी सलमान खान के भाई सोहेल खान के प्यार में पागल थीं. कपल ने 1998 में  हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की थी.  थी.  हालाकि सीमा ने 2022 में सोहेल खान के साथ अपनी 24 साल की शादी को खत्म कर दिया था. लेकिन वे अपने बेटों, निर्वाण खान और योहान खान की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Devara Trailer Release Time: जूनियर एनटीआर की ‘देवरा पार्ट 1’ का ट्रेलर आज किस समय होगा रिलीज? फौरन नोट कर लें टाइम