Taapsee Pannu Net Worth: तापसी पन्नू इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो लग्जरी लाइफ स्टाइल एंजॉय करती हैं. तापसी करोड़ों में कमाई करती हैं. वो अपनी फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट पर भी काफी खर्च करती हैं. एक बार तापसी ने बताया था कि वो अपनी डायट पर 1 लाख रुपये खर्चा करती है.
कितनी है तापसी पन्नू की नेटवर्थ?
CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी की नेटवर्थ 50 करोड़ के आसपास है. तापसी सबसे ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट्स कमाती है. वो बड़े ब्रांड्स के एड्स करती हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपये कमाती हैं.
तापसी पन्नू के पास मुंबई में 3 BHK फ्लैट है. उन्होंने अपने घर का नाम पन्नू पिंड रखा है. इस घर की कीमत 10 करोड़ रुपये है. तापसी पन्नू के पास मुंबई में 3 BHK फ्लैट है. उन्होंने अपने घर का नाम पन्नू पिंड रखा है. इस घर की कीमत 10 करोड़ रुपये है. तापसी को लग्जरी कार का भी शौक है. उनके पास जीप कंपास, BMW 3 सीरीज, BMW X1, ऑडी A8L, मर्सिडीज GLE 25OD जैसी कार हैं.
डायट पर करती हैं इतना खर्चालल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- मैं घर जाऊंगी तो मुझे चार बातें सुनने को मिलेगी. अपने डायटिशियन पर इतना ज्यादा पैसा क्यों खर्च कर रही हो. उन्होंने बताया कि वो 1 लाख हर महीने डायटिशियन को देती हैं. मेरी हर पिक्चर और समय के हिसाब से जरुरत होती है कि किस समय किस तरह का खाना खाना है.
तापसी की ये फिल्में रही फ्लॉप
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, तापसी ने 2013 में चश्मे बद्दूर से डेब्यू किया था. ये हिट फिल्म थी. तापसी ने अपने करियर में कुछ हिट फिल्मों में काम किया है जैसे बदला, जुड़वा 2, पिंक और बेबी. हालांकि, उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी हैं. उन्होंने रनिंग शादी, दिल जंगली, सूरमा, मनमर्जियां, गेम ओवर, सांड की आंख, शाबाश मिठू, दोबारा और खेल खेल में जैसी 9 फ्लॉप फिल्में दी हैं.