Seema Sajdeh Love Life: सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उन्हें फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3 में देखा गया. सीमा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. वो बिजनेसमैन विक्रम अहूजा को डेट कर रही हैं. हाल ही में सीमा ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटों को इस रिलेशनशिप के बारे में बताया था तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया था.

Continues below advertisement

बेटे संग कैसा है सीमा का बॉन्ड?बॉलीवुड बबल से बातचीत में उन्होंने बताया, 'मेरी लाइफ के बारे में बच्चों संग बातचीत करना मेरे लिए बहुत कम्फर्टेबल है. क्योंकि मैं जानती हूं कि मुझे उससे सच ही सुनने को मिलेगा. उसे पता है कि उसकी राय मेरे लिए क्या मायने रखती है. वो मेरे लिए क्या फील करता है ये मेरे लिए बहुत जरुरी है. मेरे दोनों बच्चे मेरी प्रायोरिटी हैं. मेरे बच्चे जिससे ठीक फील नहीं करेंगे मैं वो कभी नहीं करूंगी. मैं जो भी करती हूं उससे मेरे बच्चों की जिंदगी पर भी असर पड़ता है और मां के तौर पर मेरे बच्चों के लिए मेरी एक जिम्मेदारी है. निर्वान के साथ इस बारे में बातचीत करना बहुत अच्छा था. ये मुझे साफ तौर पर सोचने में मदद करता है.'

आगे उन्होंने कहा, 'हमारी बातचीत बहुत ऑर्गेनिक रही है. योहान, छोटा होने के कारण निर्वान की तरफ देखता है. निर्वान मुझे योहान के प्वॉइंट ऑफ व्यू से भी चीजें समझा सकता है. जब निर्वान हुआ था तब मैं बहुत यंग थी. एक तरह से वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त बन गया. हम एक-दूसरे से कुछ भी नहीं छुपाते.' 

बता दें कि सीमा के सोहेल से दो बच्चे निर्वान और योहान हैं. सीमा का बड़ा बेटा निर्वान काफी चर्चा में रहता है. उन्हें अपने दोस्तों संग स्पॉट भी किया जाता है.

ये भी पढ़ें- National Cancer Awareness Day 2024: मनीषा कोइराला से सोनाली बेंद्र तक, इन सेलेब्स ने कैंसर से जीती जंग, बीमारी के खिलाफ जागरूकता भी फैलाई