Soha Ali Khan- Kunal Khemu 10th Wedding Anniversary: सोहा अली खान और कुणाल खेमू बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी हमेशा एक दूसरे पर प्यार लुटाती हुई नजर आती है फैंस भी इस कपल को बेहद पसंद करते हैं. वहीं सोहा अली खान और कुणाल खेमू आज (25 जनवरी) अपनी 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस स्पेशल डे पर सोहा ने खास अंदाज में अपने पति कुणाल को वेडिंग एनिवर्सरी विश की है.

सोहा  ने खास अंदाज में कुणाल खेमू को विश की वेडिंग एनिवर्सरीसोहा अली खान ने इंस्टा पर कुणाल खेमू के साथ अपने 10 साल की शादी के सफर का जश्न मनाते हुए एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सोहा ने कुणाल संग अपने खूबसूरत पल शेयर किए हैं. वीडियो की शुरुआत उनके निकाह से होती है, उसके बाद उनके एक दूसरे को हग करते हुए, पार्टियों में शामिल होते हुए,  कैजुअल आउटफिट में रेस्ट करते हुए और वेकेशन एंजॉय करते हुए कई शानदार पलों को दिखाया गया है. वीडियो के एंड में कुणाल खेमू फनी पाउट देते नजर आते हैं. इस प्यापी वीडियो के साथ, सोहा ने पति कुणाल के नाम प्यारा मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "दस साल बाद... मैं अभी भी ऐसा करती हूं, और मैं हमेशा करती रहूंगी."

 

फैंस कर रहे विशजैसे ही सोहा ने वीडियो शेयर किया, फैन्स भी कपल को विश करने लगे. वहीं सोहा की बहन सबा पटौदी ने फौरन कमेंट किया और उन्हें शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. सोफी चौधरी ने भी कमेंट में लिखा "ढेर सारा प्यार". कई और ने भी कपल को वेडिंग एनिवर्सरी विश की.

सोहा ने मालदीव वेकेशन की झलक की थी शेयरइससे पहले, सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने मालदीव वेकेशन की झलक भी शेयर की थी. जिसमें वे अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही थीं. एक तस्वीर में सोहा खुशी से तिपहिया साइकिल चलाती दिख रही थी वहीं कुणाल कुछ जिलेटो एंजॉय करते हुए दिख रहे थे. एक अन्य शॉट में कपल सी बीच बैकग्राउंड के साथ पोज देते नजर आए थे. कपल की कई और तस्वीरें भी हैं जिनमें वे बेटी संग मस्ती करते दिख रहे हैं. 

 

सोहा-कुणाल ने 2015 में की थी शादीबता दें कि सोहा और कुणाल साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस जोड़े ने 2017 में अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू का वेलकम किया था. इस जोड़ी ने ढूंढते रह जाओगे, 99 और गो गोवा गॉन जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.

 

ये भी पढ़ें:-Shahid Kapoor कपूर का कई बार टूटा दिल, अब छलका दर्द, 'देवा' एक्टर बोले- 'जब आप किसी से प्यार करते हो तो...'