Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की तड़के सवेरे मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में घुसे एक चोर ने हमला कर दिया था. एक्टर को काफी चोटें आई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. वहीं पुलिस ने 60 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को धर दबोचा था. इस मामले में पुलिस लगातार आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है. अब मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के ब्लड सैम्पल और कपड़े जांच के लिए कलेक्ट किये हैं.

सैफ के कपड़े और ब्लड सैंपल पुलिस ने किए कलेक्टमुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ था उस समय उन्होंने जो कपड़े पहने थे उन कपड़ों को पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है. इसके अलावा घटना वाली रात आरोपी शरीफुल इस्लाम ने जो कपड़े पहने थे उसपर भी खून के धब्बे मिले है जिसे जांचने के लिए सैफ अली खान के ब्लड सैम्पल को भी कलेक्ट किया गया है.  

सैफ और हमलावर के कपड़े फॉरेंसिक लैब में भेजे गएएक अधिकारी ने बताया कि सैफ के ब्लड सैम्पल और कपड़े और हमलावर के कपड़े फोरेंसिक लैब (FSL) में भेजे गए हैं ताकि हमलावर के कपड़े पर दिखाई दे रहे खून के धब्बे सैफ अली खान के ही है ये साबित किया जा सके. 

सैफ ने पुलिस को दर्ज कराया अपना बयानइस बीच सैफ अली खान ने पुलिस को अपना बयान भी दर्ज करा दिया है. एक्टर ने उस रात की पूरी कहानी पुलिस को बताई है. सैफ ने बताया कि वह और करीना अपने रूम में थे. जहांगीर की नैनी एलियामा की चीख सुनकर वे जेह के कमरे में भागे थे वहां उन्होंने हमलावर को देखा था. सैफ ने बताया था कि हमलावर को रोकने की कोशिश के दौरान उनकी उससे हाथापाई हो गई थी और उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया था. सैफ ने ये भी बताया था कि घायल होने के बावजूद उन्होंने आरोपी को जेह के कमरे में बंद कर दिया था. हालांकि बाद में आरोपी भाग खड़ा हुआ. 

बता दें कि सैफ पर चाकू से हुए हमले के चलते उनकी  रीढ़ की हड़डी की सर्जरी करनी पड़ी थी. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक्टर की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था. सैफ पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद घर लौटे थे. फिलहाल एक्टर को डॉक्टर्स ने एक महीने बेड रेस्ट की सलाह दी है. 

ये भी पढ़ें:-वेदांग रैना संग डेटिंग रूमर्स के बीच खुशी कपूर ने किया बड़ा कबूलनामा, बोलीं- ‘मुझे प्रपोज...’