Kareena Kapoor Birthday Wish To Soha Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रसे सोहा अली खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोहा दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और दिवंगत भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी और एक्ट सैफ अली खान की छोटी बहन हैं. सोहा अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं और खासकर अपनी भाभी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. वहीं करीना ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी ननद रानी सोहा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

Continues below advertisement

करीना कपूर ने ननद सोहा को खास अंदाज में बर्थडे किया विशकरीना ने ननद सोहा के बर्थडे पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक उनकी कीं थ्रोबैक तस्वीरों के साथ एक वीडियो पोस्ट की है. एक तस्वीर में सोहा अपनी बेटी इनाया और भतीजे तैमूर संग नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सोहा अपने भाई सैफ और पति कुणाल खेमू के साथ दिख रही है. एक तस्वीर में सोहा और करीना नजर आ रहे हैं. रणधीर कपूर और पूरी फैमिली के साथ भी सोहा की तस्वीर है. वहीं एक फोटो में सोहा अपने पिता मंसूर अली खान और पूरी फैमिली के साथ दिख रही हैं. ऐसी कईं और फैमिली तस्वीरें करीना ने सोहा के बर्थडे पर एक वीडियो के साथ पोस्ट की हैं.

 

Continues below advertisement

करीना ने सोहा के लिए लिखा प्यारा सा कैप्शन करीना ने वीडियो को पोस्ट करने के साथ ननद के बर्थडे पर खास कैप्शन भी लिखा है, करीना ने लिखा, “ मेरी फुश फ्री, रियल, फनी और भरोसेमंद ननद को जन्मदिन की शुभकामनाएं...आपको ढेर सारा प्यार...बांद्रा के सभी विगन शुगर फ्री चॉकलेट केक आज आपके फ्रिज में हों.

सोहा अली खान करियरबता दे कि सोहा ने 2004 में रिलीज़ हुई रोमांटिक-कॉमेडी ‘दिल मांगे मोर’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, ‘खोया खोया चांदट, टसाहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ और ‘हश हश’ सहित कईं फिल्मों में काम किया. एक एक्ट्रेस के तौर पर अपने वर्सेटाइल टैलेंट के लिए जाने जाने के अलावा, सोहा अपनी फिट और फिट और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. सोहा रेग्यूलर एक्सरसाइज और बैलेंस्ड डाइट को काफी सपोर्ट करती हैं.

ये भी पढ़ें- Karan Kundrra का हाथ थामे Thank You For Coming की स्क्रीनिंग में पहुंचीं Tejasswi Prakash, बॉयफ्रेंड की फिल्म को यूं सपोर्ट करती आईं नजर