Soha Ali Khan Unknown Facts: 4 अक्टूबर 1978 के दिन दिल्ली में जन्मी सोहा अली खान पटौदी खानदान की लाडली हैं. साथ ही, दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और नवाब मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं. अपने सभी भाई-बहनों में सबसे छोटी सोहा ने सिनेमा की दुनिया में अपनी अदाकारी दिखाई, लेकिन उससे पहले वह एक बैंक में काम करती थीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सोहा अली खान की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.


आंगन में ही सीखी अदाकारी


सोहा अली खान उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने घर के आंगन में ही अदाकारी के गुर सीखे. दरअसल, सोहा की मां शर्मिला टैगोर 70 और 80 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं. इसके अलावा सोहा अली खान के भाई सैफ अली खान भी सिनेमा की दुनिया में काफी ज्यादा सक्रिय हैं. 


ऐसी रही सोहा की पढ़ाई लिखाई


सोहा ने दिल्ली के एक ब्रिटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं. गौर करने वाली बात यह है कि ज्यादातर स्टारकिड्स एक्टिंग पर ही फोकस करते हैं, जबकि सोहा का पूरा ध्यान पढ़ाई पर रहा. उन्होंने पहले ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से फॉरेन रिलेशन्स की डिग्री हासिल की. 


बैंक में भी जॉब कर चुकीं सोहा


पढ़ाई पूरी करने के बाद सोहा ने एक बैंक में नौकरी की थी. दरअसल, सोहा ने कुछ वक्त तक फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक में काम किया. इसके बाद साल 2004 के दौरान बंगाली फिल्म 'इति श्रीकांता' से उन्होंने सिनेमा की दुनिया में अपना पहला कदम रखा. बता दें कि सोहा ने हिंदी और बंगाली के साथ-साथ अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड में उन्होंने दिल मांगे मोर से कदम रखा था. इसके बाद तमाम फिल्मों में काम किया, लेकिन वह शोहरत हासिल नहीं कर पाईं, जो मुकाम उनकी मां शर्मिला टैगोर को मिला था. 


Sri Devi के निधन पर Boney Kapoor ने किए कई खुलासे, कहा- 'उसने सोचा भी नहीं था कि ये इतना सीरियस...