Soha Ali Khan Holi Celebration 2024: होली का जश्न पूरे देश में देखने को मिल रहा है. हर तरफ सभी लोग होली के रंग में रंगे हुए हैं. ऐसे में सेलेब्स भी कैसे पीछे रह सकते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स पर भी होली का खुमार देखने को मिल रहा है. हर साल पटौदी फैमिली में सैफ अली खान और करीना कपूर सोहा अली खान और कुणाल खेमू संग जमकर होली खेलते नजर आते हैं. लेकिन इस बार सोहा ने बिना अपने भाई सैफ और भाभी करीना के होली का जश्न मनाया है. 

Continues below advertisement

सोहा ने पति और बेटी संग जमकर खेली होलीसोहा अली खान ने इस बार अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ होली का सेलिब्रेशन किया है. इसका एक वीडियो भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो काफी मजेदार है. सोहा के इस वीडियो में वो पति कुणाल संग होली खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखने को मिला है कि कैसे सोहा पेड़ के पीछे छिप कर कुणाल पर पिचकारी मार रही हैं. वहीं कुणाल भी अपनी बीवी को टब में फेंकते नजर आए हैं. 

वीडियो देख साफ देखने को मिल रहा है कि सोहा ने कुणाल और बेटी इनाया संग कितना ज्यादा एंजॉय किया है. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- 'कलर मी हैप्पी, क्योंकि हैप्पी है'.  करीना कपूर खान ने फैंस को दी होली की बधाईबता दें कि अभी तक करीना कपूर की तरफ से कोई भी वीडियो या तस्वीर सामने नहीं आई है. करीना कपूर इस होली पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रू ' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. वहीं, होली के खास मौके पर एक्ट्रेस देश से बाहर अपनी फैमिली संग छुट्टियां मना रही हैं. अपने वेकेशन से करीना ने दो तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को होली की बधाई दी है.  करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पति सैफ अली खान और दोनों बेटों  संग एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 'आप सभी को हैप्पी होली मेरे क्रू की तरफ से' 

इस तस्वीर में करीना और सैफ अपने दोनों बेटों जैह और तैमूर के साथ एक ग्राउंड में खड़े नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर अफ्रीका के Serengeti जगह की है. सैफ और करीना अपने दोनों लाडलों के साथ इस समय अफ्रीका में वेकेशन मना रहे हैं.  यह भी पढ़ें: Holi 2024: रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के बाद पहली बार मनाया रंगों का त्योहार, कपल ने शेयर अपनी की 'होली पिक्चर्स'