Smriti Biswas Narang Dies: हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 100 साल की उम्र में अंतिम सास ली. महाराष्ट्र के नासिक शहर में बुधवार, 3 जुलाई 2024 को उनके घर पर ही उनका निधन हो गया. फिल्म मेकर हंसल मेहता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
स्मृति 28 साल पहले ही अपनी ईसाई मिशनरी बहन के साथ रहने के लिए मुंबई से नासिक में शिफ्ट हो गई थीं. अपने आखिरी दिनों में वे गरीबी से जूझती रहीं. 1930 से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस ने 1960 के दशक तक कई अच्छी फिल्मों में काम किया. इनमें 'नेक दिल', 'अपराजिता' और 'मॉडर्न गर्ल' जैसी फिल्में शामिल हैं.
हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलिफिल्म मेकर हंसल मेहता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए स्मृति बिस्वास को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्ट्रेस की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ लिखा है- शांति से और एक खुशहाल जगह पर चले जाइए, प्रिय स्मृतिजी. हमारी जिंदगी को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद. RIP स्मृति बिस्वास.'