Vivek Oberoi Film Career: एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कई सालों तक इंडस्ट्री में काम किया. कुछ हिट फिल्में भी दीं. हालांकि, उनका करियर का ग्राफ बहुत आगे नहीं बढ़ा. अब धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों से दूसरी बन ली है. हाल ही में एक्टर ने इस बारे में बात की और कहा कि वो लॉबी का शिकार हो गए थे.

Continues below advertisement

विवेक ओबेरॉय बोले- सिस्टम और लॉबी का हुआ शिकारइंडिया न्यूज से बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने कहा, 'मैं पिछले कुछ समय से बाकी दूसरे बिजनेस कर रहा हूं. मेरे करियर में एक समय ऐसा था जब मैं हिट फिल्में दे रहा था, मेरी परफॉर्मेंस पसंद की जा रही थी. फिर भी अगर आपको किसी और कारण से रोल नहीं मिल रहे हैं तो आप सिस्टम और लॉबी का शिकार हो जाते हैं. आपके पास फिर दो ऑप्शन ही बचते हैं, जहां या तो आप डिप्रेस हो जाओ. या फिर आप इसे चैलेंज के तौर पर लो और इसे किस्मत खुद लिखें. मैंने दूसरा रास्ता चुना और दूसरे बिजनेस शुरू किए.'

बता दें कि विवेक ओबेरॉय का सलमान खान के साथ पब्लिकली झगड़ा हुआ था. विवेक ने सलमान पर उन्हें धमकाने का आरोप भी लगाया था. विवेक ने इस मामले को लेकर 2003 में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी.

उसी दौरान के एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने कहा था कि वो विवेक के साथ काम नहीं करेंगी. जब विवेक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा था, 'वो लेडी मेरे साथ काम नहीं करना चाहती? ये उनका विशेषाधिकार है. पर्सनली मैं अपने काम को इस तरह से नहीं देखता. मैं उस किसी भी इंसान के साथ काम कर सकता हूं जिसकी जरुरत स्क्रिप्ट में हो. मैं अपने डिसिजन में पर्सनल चीजों को हावी नहीं होने दूंगा. मैं निगेटिविटी पर फोकस नहीं करता.'

विवेक को फिल्म कंपनी, साथिया, ओमकारा, युवा, कुर्बान, नक्शा, कृष 3, पीएम नरेंद्र मोदी, रुस्तम जैसी फिल्में की हैं. पिछली बार उन्हें  तेलुगू फिल्म Khudiram Bose में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Kill Movie Screening: विक्की कौशल ब्लैक में लगे डैपर तो जाह्नवी ने रेड ड्रेस में दिखाया जलवा, मूवी स्क्रीनिंग पर स्टार्स का दिखा ऐसा अंदाज