Pushpa 2 Box Office Collection Day 60: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को जब 5 दिसंबर को रिलीज किया गया तो फिल्म ने सभी भारतीय भाषाओं में 164.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. ऐसा करते ही फिल्म ने पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई.

फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ का धाकड़ कलेक्शन कर लिया और एक के बाद एक शाहरुख खान की जवान-पठान से लेकर, आमिर खान की दंगल तक और फिर सलमान खान की कई फिल्मों के साथ-साथ गदर 2 और ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. फिल्म यहीं नहीं रुकी. इसने हिंदी में भी 850 करोड़ के ऊपर की कमाई की और हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करे वाली फिल्म भी बन गई. 

पुष्पा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हालांकि, एक जगह फिल्म के मेकर्स से गलती हो गई. इतनी अच्छी कमाई के बाद अगर वो सिनेमाहॉल से फिल्म हटा लेते तो शायद ऐसा नहीं होता. दरअसल फिल्म के 60वें दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों ने जो तस्वीर पेश की है उसे देखते हुए साफ हो गया है कि ये फिल्म स्त्री 2 से पिछड़ गई है.

सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज यानी 60वें दिन सिर्फ 7 लाख कमाए हैं. और फिल्म की टोटल कमाई 1233.62 करोड़ रुपये हो चुकी है.

स्त्री 2 से कैसे पिछड़ी पुष्पा 2

स्त्री 2 का लाइफटाइम कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, 597.99 करोड़ रुपये है. यानी फिल्म ने पुष्पा 2 की कमाई के आधे से भी कम का कलेक्शन किया है. अगर आप सोच रहे हैं कि ये फिल्म स्त्री 2 से कैसे पिछड़ गई तो बात ये है कि स्त्री 2 ने 60वें दिन 25 लाख रुपये कमाए थे, जबकि पुष्पा 2 ने 60वें दिन सिर्फ 6 लाख कमाकर इसकी चौथाई से भी कम कमाई की है.

पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म मेकर्स ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई से जुड़े जो ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए उनके मुताबिक, फिल्म 1831 करोड़ रुपये के ऊपर कमाकर दंगल के बाद वर्ल्वाइड कमाई के मामले में भी दूसरे नंबर की इंडियन फिल्म बन गई है.

नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है पुष्पा 2

सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल अहम रोल में हैं. अगर आप इन तीनों की एक्टिंग का कमाल थिएटर में नहीं देख पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर 20 मिनट के एक्स्ट्रा सीन्स के साथ स्ट्रीम हो रही है.

और पढ़ें: 'देवा' ने तोड़े शाहिद कपूर की 23 फिल्मों के ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, 'स्काई फोर्स' को भी दे रही कड़ी टक्कर!