Akshay Kumar On Vivek Oberoi: अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के लिए प्रमोशन में बिजी है. इस फिल्म में उन्होंने एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाई है. अपनी फिटनेस से लाखों करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाले खिलाड़ी कुमार अनुशासित लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. अक्षय हर दिन जल्दी सोने और जल्दी उठने के रूटीन को सख्ती से फॉलो करते हैं. इसको लेकर एक बार विवेक ओबेरॉय ने हैरान कर देने वाला बयान दिया. जिसपर अब खिलाड़ी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अक्षय कुमार पर क्या बोले थे विवेक ओबेरॉय?
दरअसल काफी वक्त पहले विवेक ओबेरॉय ने एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार का किस्सा शेयर किया था. उन्होंने एक्टर के सख्त रूटीन की तारीफ करते हुए कहा था कि वो बेहद अनुशासित हैं. एक बार हम उनके घर डिनर कर रहे थे. घड़ी में जैसे ही साढ़े नौ बजे अक्षय कुमार ऊपर चले गए.
हमने सोचा कि वो वॉशरूम गए होंगे लेकिन वो फिर वापस नहीं आए. हम 11 बजे तक उनका इंतजार करते रहे तब उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने आकर बताया कि आप लोग अब चले जाओ, वो पहले ही सोने जा चुके हैं.
विवेक ओबेरॉय के बयान पर अक्षय ने दिया जवाब
अब एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि, ‘मैं एक काफी अच्छा होस्ट हूं. ऐसा बिल्कुल नहीं होता है और मैं अपने मेहमानों को पार्टी के बाद उनकी कार तक छोड़कर आता हूं. हमारे घर में ज्यादातर पार्टियां नहीं होती.’
अक्षय ने आगे कहा कि, ‘लेकिन जब भी हम अपने घर पर पार्टी रखते हैं तो मेहमाननवाजी पर खास ध्यान देते हैं. ये ज्यादातर एक अर्ली डिनर पार्टी होती है. गेस्ट आते हैं, डिनर करते हैं. जिन्हें ड्रिंक्स लेनी हो वो ड्रिंक लेते हैं और पार्टी के बाद मैं अपने गेस्ट को उनकी कार तक छोड़कर आता हूं.’
ये भी पढ़ें -