Neetu Singh On Rishi Kapoor: ऋषि कपूर से शादी करने से पहले, नीतू कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं.  उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया था. हालांकि ऋषि कपूर से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था. वहीं अभिनेत्री ने एक बार फिल्म याराना में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के समय के बारे में भी खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी ऋषि कपूर से सगाई हो गई थी और वे कोलकाता में बिग बी के साथ सारा जमाना हसीनों का दीवाना शूटिंग कर रही  थीं और इसी बीच वह फूट-फूटकर रोने लगी थीं. नीतू ने इसकी चौंकाने वाली वजह बताई थी.

याराना के गाने की शूटिंग के दौरान रोने लगी थीं नीतू सिंहदरअसल रेडिफ़ को दिए एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने बताया था, "मुझे याद है कि हम कलकत्ता में एक स्टेडियम (याराना) में उस स्टेज गाने की शूटिंग कर रहे थे. हम एक साथ बैठे थे, और मैं रो रही थी, मेरे गालों से आंसू बह रहे थे. मुझे अभी-अभी मिला था सगाई हो गई और मैं चिंटू (ऋषि कपूर) से दूर नहीं रहना चाहती थी. कलकत्ता में फोन काम नहीं कर रहे थे और चिंटू परेशान थे कि वह मुझसे कॉन्टेक्ट नहीं कर पा रहे थे. तब अमित ने मुझसे पूछा कि मैं क्यों रो रहा हूं ,मैंने कहा 'मुझे वापस जाना है।' उन्होंने कहा था, 'आप जाओगी.'

अमिताभ बच्चन ने की थी मददनीतू कपूर ने खुलासा किया कि यह अमिताभ बच्चन ही थे जिन्होंने इस दौरान उनकी मदद की और निर्माता को फोन करके बॉम्बे वापस टिकट बुक करने के लिए कहा था. नीतू कपूर ने आगे कहा, "उन्होंने निर्माता को फोन किया, उनसे मेरा वापस बॉम्बे का टिकट बुक करने के लिए कहा, और कहा कि वे मेरे बिना गाने को मैनेज करेंगे. उन्होंने ऐसा किया. आप देखेंगे कि मैं आधे गाने के लिए वहां हूं और फिर गायब हो जाती हूं."

 

ऋषि-नीतू ने 1980 में की थी शादीबता दें कि, नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने 1980 में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी. शादी के बाद नीतू कपूर ने एक्टिंग छोड़ दी थी. लेकिन अप्रैल 2020 में ल्यूकेमिया के कारण ऋषि कपूर का निधन हो गया था. उसके बाद, अभिनेत्री फिर से अपना करियर बना रही है.

ये भी पढ़ें:-कैंसर से जंग के बीच पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में इठलाती दिखीं हिना खान, एक्ट्रेस की तस्वीरों पर दिल हार रहे फैंस